बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता बहाल करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी किया
By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:39 IST2021-12-21T22:39:03+5:302021-12-21T22:39:03+5:30

बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता बहाल करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने आदेश जारी किया
मुंबई, 21 दिसंबर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता की अनुमति देते हुए मंगलवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया।
गत सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने इस प्रतियोगिता को बहाल करने की अनुमति दी थी, जिस पर 2017 से प्रतिबंध लगा था। पशुपालन विभाग ने मंगलवार को एक सरकारी आदेश जारी करते हुए बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता फिर से शुरू करने की अनुमति दी।
न्यायालय ने 16 दिसंबर को दिए आदेश में कहा था कि पशुओं के प्रति क्रूरता निरोधक अधिनियम, 1960 के संशोधित प्रावधानों और महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के तहत बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता तब तक संचालित होगी, जब तक संविधान पीठ इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं दे देती।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।