महाराष्ट्र सरकार गणेश उत्सव को लेकर जारी किया सर्कुलर, समारोह आयोजित करने वालों को लेनी होगी अनुमति

By अनुराग आनंद | Published: July 11, 2020 06:17 PM2020-07-11T18:17:53+5:302020-07-11T18:20:47+5:30

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पिछले दिनों राज्य के लोगों से गणेश उत्सव के दौरान सावधानी बरतने की अपील की थी।

Maharashtra government issued circular regarding Ganesh Utsav | महाराष्ट्र सरकार गणेश उत्सव को लेकर जारी किया सर्कुलर, समारोह आयोजित करने वालों को लेनी होगी अनुमति

गणेश उत्सव को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया सर्कुलर (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र सरकार ने गणेश उत्सव को लेकर कहा कि लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बजाय, रक्तदान शिविर जैसी सामाजिक सेवा की पहल करें।महाराष्ट्र सरकार ने गणेश उत्सव को लेकर ये भी कहा कि आयोजन के लिए दान पर जोर न दें, केवल स्वैच्छिक दान ही लें।

मुंबई: उद्धव ठाकरे सरकार के गृह विभाग ने इस वर्ष गणेशोत्सव समारोह के लिए संबंधित नगर पालिका या स्थानीय प्राधिकरण से पहले ही अनुमति लेने का सर्कुलर जारी किया है।

राज्य सरकार की ओर से सभी 'मंडलों' के लिए एक परिपत्र जारी कर यह भी कहा गया है कि इस उत्सव के दौरान अधिकतम मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट होनी चाहिए। 

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र राज्य में बढ़ रहे हैं।  ऐसे में साफ है कि इस बार गणेश उत्सव पर कोरोना महामारी का भी असर पड़ने वाला है।

गणेश उत्सव को लेकर सरकार ने बनाए ये नियम-

महाराष्ट्र सरकार ने पंडालों में चार फुट से ऊंची गणेश प्रतिमा की इजाजत नहीं होगी। महाराष्‍ट्र होम डिपार्टमेंट की ओर से जारी की गई एसओपी के अनुसार, घर के लिए गणेश प्रतिमा अधिकतम 2 फुट की होनी चाहिए।

लोग घर पर ही गणेश महोत्‍सव की पूजा करें। वहीं अगर किसी को प्रतिमा खरीदनी है तो पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी की मूर्तियों को प्राथमिकता दें।

सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर को देखते हुए इस बार गणेश महोत्‍सव एकदम साधारण तरीके से मनाया जाएगा। इस बार घर के अंदर ही गणेश महोत्‍सव का आयोजन और घर के अंदर ही विसर्जन करने की कोशिश करें। 

अगर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो नजदीकी कृत्रिम तालाब में विसर्जन करें। 2021 की माघी गणपति तक विसर्जन स्थगित करना चाहिए।   

अजित पवार ने भी कोरोना को लेकर लोगों से गणेश उत्सव के दौरान सावधानी बरतने की अपील की-

बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पिछले दिनों राज्य के लोगों से गणेश उत्सव के दौरान सावधानी बरतने की अपील की थी। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कोरोना संक्रमण के चलते पुणे के मंडलों द्वारा आगामी गणेशोत्सव धूमधाम से नहीं मनाने का फैसला लिए जाने का स्वागत किया था।

उपमुख्यमंत्री पवार ने विश्वास जताया था कि मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में भी मंडल मौजूदा महामारी को देखते हुए ऐसा ही निर्णय लेंगे। महाराष्ट्र में प्रति वर्ष मनाया जाने वाला गणेशोत्सव यहां के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है।

Web Title: Maharashtra government issued circular regarding Ganesh Utsav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे