महाराष्ट्र: आठ महीने की बच्ची को बेचने का प्रयास करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 10, 2021 22:52 IST2021-02-10T22:52:10+5:302021-02-10T22:52:10+5:30

Maharashtra: Four arrested for attempting to sell an eight-month-old girl | महाराष्ट्र: आठ महीने की बच्ची को बेचने का प्रयास करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: आठ महीने की बच्ची को बेचने का प्रयास करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

ठाणे/पालघर, 10 फरवरी महाराष्ट्र के पालघर जिले में आठ महीने की बच्ची को पांच हजार रुपये में बेचने का प्रयास करने के आरोप में तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विरार थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश वराडे ने बताया कि मीरा भयंदर विरार वसाई थाने ने बच्ची को बेचने के लिये आई दो महिलाओं को मंगलवार को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया है, जिनके जरिये महिलाओं ने पांच हजार रुपये में बच्ची को बेचने की योजना बनाई थी।

उन्होंने कहा कि बच्ची को बेचने की कोशिश कर रही दो महिलाएं उसकी दूर की रिश्तेदार हैं। बच्ची को मुक्त कराके बाल देखभाल गृह में भेज दिया गया है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं तथा किशोर न्याय (बाल देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Four arrested for attempting to sell an eight-month-old girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे