महाराष्ट्र : नागपुर में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया

By भाषा | Published: December 12, 2021 05:29 PM2021-12-12T17:29:49+5:302021-12-12T17:29:49+5:30

Maharashtra: First case of Omicron reported in Nagpur | महाराष्ट्र : नागपुर में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया

महाराष्ट्र : नागपुर में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया

नागपुर, 12 दिसंबर महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया। एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम अफ्रीकी देश से लौटा 40 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस के इस स्वरूप से पीड़ित पाया गया।

इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘स्थानीय निवासी यह व्यक्ति करीब आठ दिन पहले पश्चिम अफ्रीका से लौटा था। यहां पहुंचने पर वह कोविड-19 से पीड़ित पाया गया। इसके बाद उसे नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके नमूने को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया। आज आई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई कि वह ओमीक्रोन स्वरूप से पीड़ित है।’’

उन्होंने कहा कि लेकिन उसके संपर्क में आए लोग संक्रमित नहीं पाए गए हैं।

आयुक्त ने कहा कि रोगी की हालत स्थिर है और ‘‘हम उस पर नजर बनाए हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: First case of Omicron reported in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे