महाराष्ट्र: उल्हासनगर में इमारत का छज्जा ढहने से पांच लोगों की मौत मामले में बिल्डर पर प्राथमिकी

By भाषा | Published: June 13, 2021 07:40 PM2021-06-13T19:40:23+5:302021-06-13T19:40:23+5:30

Maharashtra: FIR on builder in Ulhasnagar building collapse, killing five people | महाराष्ट्र: उल्हासनगर में इमारत का छज्जा ढहने से पांच लोगों की मौत मामले में बिल्डर पर प्राथमिकी

महाराष्ट्र: उल्हासनगर में इमारत का छज्जा ढहने से पांच लोगों की मौत मामले में बिल्डर पर प्राथमिकी

ठाणे, 13 जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक इमारत का छज्जा गिरने से पांच लोगों की मौत की घटना के करीब एक महीने बाद पुलिस ने इसके बिल्डर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिल्डर मनोज सेवकराम लाहौरी के खिलाफ नगर निकाय अधिकारियों द्वारा दर्ज शिकायत और जांच रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को उल्हासनगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

यह घटना 15 मई को हुई थी और भूतल समेत पांच मंजिला इस इमारत में से चौथी मंजिल का छज्जा टूटा, जिससे बाकी मंजिलों के छज्जे भी छतिग्रस्त हुए और मलबा जमीन पर गिरा। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस ने बताया कि लाहौरी के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि उसने यह इमारत 1994-96 में बिना अनुमति के बनाई थी और इसमें दोयम दर्जे के सामानों का इस्तेमाल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: FIR on builder in Ulhasnagar building collapse, killing five people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे