महाराष्ट्र: टैंक की मरम्मत में लापरवाही के आरोप में अभियंता निलंबित

By भाषा | Published: July 26, 2021 10:31 AM2021-07-26T10:31:07+5:302021-07-26T10:31:07+5:30

Maharashtra: Engineer suspended for negligence in repair of tank | महाराष्ट्र: टैंक की मरम्मत में लापरवाही के आरोप में अभियंता निलंबित

महाराष्ट्र: टैंक की मरम्मत में लापरवाही के आरोप में अभियंता निलंबित

पालघर, 26 जुलाई महाराष्ट्र के पालघर जिले में सिंचाई विभाग के अभियंता को लीक हो रहे एक टैंक की मरम्मत में कथित लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है।

टैंक की मरम्मत न होने के कारण बाढ़ आने और निकटवर्ती इलाकों में नुकसान होने का खतरा था। पालघर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धराम सलीमत ने 23 जुलाई को अभियंता किशोर प्रह्लाद अवचार को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

आदेश में कहा गया है कि वाडा तालुका के शेल्टे में टैंक से 21 जुलाई को रिसाव हुआ था। स्थानीय सरपंच और ग्रामीणों ने अभियंता को कई बार इस बारे में बताया था। निलंबन आदेश में कहा गया है कि अभियंता ने इन चेतावनियों को नजरअंदाज किया और टैंक की ठीक से मरम्मत नहीं कराई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Engineer suspended for negligence in repair of tank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे