महाराष्ट्र चुनाव: देवेंद्र फड़नवीस के घरेलू मैदान नागपुर में बीजेपी को बड़ा झटका, घटकर आधी रह गईं सीटें

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 25, 2019 03:42 PM2019-10-25T15:42:35+5:302019-10-25T15:42:35+5:30

BJP in Nagpur: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को नागपुर जिले में नुकसान हुआ है और पिछले चुनावों के मुकाबले सीटें आधी रह गई हैं

Maharashtra Elections 2019: BJP Loses ground in Devendra Fadnavis home district of Nagpur, win just 6 out of 12 seats | महाराष्ट्र चुनाव: देवेंद्र फड़नवीस के घरेलू मैदान नागपुर में बीजेपी को बड़ा झटका, घटकर आधी रह गईं सीटें

देवेंद्र फड़नवीस के घरेलू मैदान नागपुर में बीजेपी को हुआ बड़ा नुकसान

Highlightsमहाराष्ट्र चुनावों में बीजेपी को नागपुर जिले में हुआ नुकसानइन विधानसभा चुनावों में जीत सकी 12 में से 6 सीटें

देवेंद्र फड़नवीस की अगुवाई में भले ही बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर महाराष्ट्र की सत्ता में फिर से वापसी कर ली है, लेकिन मुख्यमंत्री के अपने ही घर में बीजेपी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। 

देवेंद्र फड़नवीस के गृह नगर नागपुर में बीजेपी की सीटों की संख्या इन चुनावों में घटकर आधी रह गईं। नागपुर बीजेपी के लिए एक मुश्किल चुनावी जंग साबित हुआ और पार्टी यहां 12 में से 6 सीटें ही जीत पाई।

नागपुर में आधी रह गईं बीजेपी की सीटें

2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नागपुर जिले की 12 में से 11 सीटों पर कब्जा जमाया था। फड़नवीस के अलावा नागपुर एक और वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी घरेलू इलाका है। इस बार के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में नागपुर की 12 सीटों में से बीजेपी ने 6, कांग्रेस ने 4 और एनसीपी और निर्दलीय ने एक-एक सीट जीती। 

कांग्रेस ने नागपुर सिटी और नागपुर रूरल से दो-दो सीटें जीतीं। वहीं एनसीपी और एक निर्दलीय ने नागपुर रूरल से एक-एक सीट जीती। पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार नितिन राउत ने नागपुर उत्तर (एसी) सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के मिलिंद माने को 20694 वोटों से हराया। राउत ने जहां 86821 वोट हासिल किए तो वहीं माने को 66127 वोट मिले।

नागपुर में कांग्रेस ने 

इसी तरह कांग्रेस सिटी प्रमुख विकास ठाकरे ने नागपुर पश्चिम सीट से  अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सुधाकर देशमुख को 6367 वोटों से हराया। ठाकरे को 83252 जबकि देशमुख को 76885 वोट मिले।

वहीं वर्तमान कांग्रेस विधायक सुनील केदार ने साओनेर सीट से बीजेपी के राजीव पोटडार को 25959 वोटों से हराया। केदार को 110445 और पोडजार को 84489 वोट हासिल हुए। 
 
वहीं उमरेद में कांग्रेस के उम्मीदवार राजू पवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सुधीर परवे को 18029 वोटों से मात दी। राजू परवे ने 91968 वोट हासिल किए जबकि सुधीर परवे को 73939 वोट मिले। काटोल में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के चरनसिंह ठाकुर को 17057 वोटों से हराया। देशमुख को 96842 वोट मिले जबकि ठाकुर को 79785 वोट मिले।

शिवसेना के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार आशीष जायसवाल ने नागपुर रूरल सीट से बीजेपी के मल्लिकार्जुन रेड्डी को 24413 वोटों से मात दी। जायसवाल को 67419 वोट और रेड्डी को 43006 वोट हासिल हुए। वहीं नागपुर साउथ सीट से कांग्रेस के गिरीश पांडव बीजेपी के मोहन माटे से 4013 वोटों से हार गए। कांग्रेस को यहां से 80326 वोट और बीजेपी को 84339 वोट मिले।

नागपुर सेंट्रल सीट से कांग्रेस के युवा नेता बंटी शेल्के ने बीजेपी के विकास कुंभारे को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में 4124 वोटों से हार गए। काम्पटी में बीजेपी के टेकचंद सावरकर ने कांग्रेस के सुरेश भोयर को 11,116 वोटों से हराया। सावरकर को 1,18,182 और भोयर को 1,07,066 मत मिले।

Web Title: Maharashtra Elections 2019: BJP Loses ground in Devendra Fadnavis home district of Nagpur, win just 6 out of 12 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे