महाराष्ट्र चुनाव 2019: ओवैसी का कांग्रेस पर हमला, 'खत्म होने के कगार पर पार्टी, अब उसमें लड़ने की क्षमता नहीं'
By विनीत कुमार | Updated: October 17, 2019 18:03 IST2019-10-17T18:02:16+5:302019-10-17T18:03:55+5:30
असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सफल हो रही है क्योंकि क्योंकि कांग्रेस कमजोर हो गई है। इसमें अब लड़ने की क्षमता नहीं है।

असदुद्दीन ओवैसी का कांग्रेस पर हमला (फोटो- एएनआई)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह पार्टी खत्म होने के कगार पर है। ओवैसी ने महाराष्ट्र के बुलडाना में गुरुवार को एक चुनावी रैली को संबधित करते हुए कहा कि कांग्रेस में अब लड़ने की क्षमता नहीं नहीं रह गई है। साथ ही ओवैसी ने बीजेपी को ड्रामा कंपनी भी करार दिया।
ओवैसी ने कहा, ड्रामा कंपनी (बीजेपी) सफल हो रही है क्योंकि कांग्रेस कमजोर हो गई है। यह खत्म होने की ओर है। इसमें अब लड़ने की क्षमता नहीं है। वह कहां थी जब कानून (अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट) को इंदिर गांधी द्वारा और बुरा बनाया गया और मोदी सरकार की ओर से इसे और कड़ा कर दिया गया।
ओवैसी ने कहा 'आतंकवाद के नाम पर अब एक लिस्ट निकाली जाएगी, किसी का भी उस लिस्ट पर नाम लिखा जाएगा और फिर उसे आतंकी घोषित कर दिया जाएगा। उसका जीवन बर्बाद हो जाएगा, वह कोर्ट भी नहीं जा सकेगा, कोर्ट भी उसे आतंकी घोषित कर देगा, इस तरह का कानून लाया गया है और कांग्रेस पार्टी ने उसका समर्थन किया है।'
A Owaisi, AIMIM: This drama company (BJP) is successful because Congress weakened. It's on the verge of being finished, it doesn't have fighting spirit anymore. Where was it when the law(Unlawful Activities (Prevention) Act)by Indira Gandhi was made dirtier&stricter by Modi govt? pic.twitter.com/x3nyuG9KC1
— ANI (@ANI) October 17, 2019
कुछ दिन पहले भी ओवैसी ने राहुल गांधी पर भी तंज कसा था। ओवैसी ने कहा है कि जब कोई जहाज डूबता है तो कप्तान सबसे पहले सभी को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश करता है लेकिन मिस्टर गांधी ऐसे कैप्टन हैं जिन्होंने कांग्रेस के डूबते जहाज को देखते हुए उसे खुद ही छोड़ दिया है।
ओवैसी ने कहा, 'जब कोई जहाज समुंद्र में डूबता है, तो कैप्टन सभी को सुरक्षित बाहर निकालता है लेकिन गांधी ऐसे कैप्टन हैं जिन्होंने कांग्रेस को डूबते देख खुद ही उसे छोड़ दिया। मुस्लिम कांग्रेस की दया पर पिछले 70 साल से जिंदा नहीं हैं, हम संविधान और अल्लाह की इनायत से जिंदा हैं।'