लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र में बड़ी लापरवाही, 72 साल के शख्स को लगा दी अलग-अलग कंपनी की वैक्सीन, जानें फिर क्या हुआ

By विनीत कुमार | Updated: May 14, 2021 12:25 IST

महाराष्ट्र में एक बुजुर्ग शख्स को दो अलग-अलग कंपनियों की कोरोना की वैक्सीन देने का मामला सामने आया है। इसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है कि ये लापरवाही कैसे हुई।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के जालना की घटना, 72 साल के शख्स को अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन दी गईदत्तात्रेय वाघमारे को 22 मार्च को कोवाक्सिन दी गई थी, फिर 30 अप्रैल को कोविशील्ड लगा दी गईवाघमारे को दूसरा डोज लगने के बाद बुखार और अन्य परेशानियां भी हुई, डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं

महाराष्ट्र के जालना में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां 72 साल के एक शख्स को कोरोना की दो अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन लगा दी गई। खांडवी गांव के दत्तात्रेय वाघमारे को दरअसल 22 मार्च को पारतुर अस्पताल में 22 मार्च को भारत बायोटेक की कोवाक्सिन लगाई गई थी।

इसके बाद वे जब दूसरी डोज के लिए 30 अप्रैल को जब श्रृष्टी गांव पहुंचे तो उन्हें सीरम इंस्टट्यूट की कोविशील्ड लगा दी गई। वाघमारे के परिवार के अनुसार दूसरे डोज के बाद उन्हें बुखार सहित शरीर पर रैशेज और बेचैनी जैसी समस्या शुरू हो गई। स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद परिवार वाले उन्हें पातुर में एक सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां उन्हें कुछ दवाएं दी गईं।

अलग-अलग वैक्सीन लगाने का मामला कैसे खुला

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वाघमारे को दो अलग-अलग वैक्सीन लगाई गई थी, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी और न ही इसकी ओर ध्यान गया था। हालांकि, जब उनके बेटे दिगंबर ने हाल में पिता को लगी वैक्सीन की सर्टिफिकेट देखी तो हैरान रह गए। उनके पहले सर्टिफिकेट में कोवाक्सिन और दूसरे में कोविशील्ड लिखी गई थी।

इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत की और फिर स्वास्थ्य महकमा हड़कत में आ गया। मामला सामने आने के बाद डॉक्टरों की टीम ने वाघमारे के स्वास्थ्य की जांच की और उन पर नजर बनाए हुए हैं।

दिगंबर ने बताया कि उनके पिता ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं और वो खुद भी ज्यादा शिक्षित नहीं हैं। ऐसे में वैक्सीन लगाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के इन बातों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। दिगंबर सलून चलाते हैं।

'लापरवाही कैसे हुई, इसकी जांच हो रही है'

इस बीच डिप्टी हेल्थ डायरेक्टर (औरंगाबाद डिविजन) स्वपनिल लाले ने बताया है कि दत्तात्रेय वाघमारे को और कोई परेशानी फिलहाल नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मामले में लापरवाही की जांच भी शुरू कर दी गई है। 

इससे पहले उत्तर प्रदेश के शामली में भी वैक्सीन देने के दौरान लापरवाही का एक मामला सामने आया था जहां तीन बुजुर्ग महिलाओं को एंटी-रेबीज की इंजेक्शन दे दी गई थी।

टॅग्स :कोरोनावायरस वैक्सीनमहाराष्ट्र में कोरोनाकोवाक्सिनकोविशील्‍ड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

भारतMaharashtra में कोरोना के 13 नए मामले, 1 व्यक्ति की मौत

भारतमहाराष्ट्र में कोविड-19 के 37 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,318

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,281

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोविड के 61 नए मरीज सामने आए, कुल मामलों की संख्या 2,169 हो गई

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत