लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: पवार-सोनिया के बीच चर्चा अधूरी, दोनों दलों के नेता फिर मिलेंगे, अंतिम फैसला उसके बाद ही

By शीलेष शर्मा | Updated: November 19, 2019 05:53 IST

सोनिया गांधी ने पवार को यह सलाह भी दी कि चुनाव के दौरान जो भी दल कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे उन सभी से भी चर्चा की जाए उसके बाद ही कोई अंतिम फैसला लिया जाए.

Open in App
ठळक मुद्देशरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. शिव सेना को दबाव में लेकर सरकार में अपना बेहतर प्रतिनिधित्व मांग रहे है

महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कांग्रेस सरकार के गठन में अपनी शर्तो को ऊपर रखना चाहती है इसीलिए सोनिया ने पवार को साफ किया है कि राकांपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली में बैठकर सरकार का स्वरुप क्या होगा, इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करें उसी के बाद कोई अंतिम फैसला लिया जा सकेगा.

पार्टी सूत्र बताते है कि जिस तरह पवार शिव सेना को दबाव में लेकर सरकार में अपना बेहतर प्रतिनिधित्व मांग रहे है कांग्रेस भी राकांपा से दस विधायक कम होने के बावजूद उतना ही हिस्सा चाहती है इसीलिए पार्टी ने इसकी रणनीति बनाने के लिए राकांपा और कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में बैठक आयोजित करने की बात पवार को कही है.  पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने साफ किया कि राकांपा और कांग्रेस के नेता अगले एक-दो दिनों में आगे की रणनीति क्या हो इस पर मंथन करेंगे और उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोई फैसला लेगीं.

अगले एक-दो दिनों में दोनों दलों के नेताओं के बीच होने वाली बैठक में कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, के.सी.वेणुगोपाल, पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहब थोरत जैसे नेता शामिल हो सकते है. राकांपा की तरफ से कौन शामिल होगा यह तस्वीर अभी साफ नहीं है.

पार्टी सूत्रों का दावा था कि सोनिया गांधी को सरकार के गठन को लेकर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वे सरकार बनने से पहले उन सभी बिंदुओं को ठोक बजाकर देख लेना चाहती है जिसके आधार पर सरकार गठित की जानी है. जिसमें कट्टर हिन्दुवाद का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है साथ ही किस दल के कितने मंत्री होगें, कितने उप मुख्यमंत्री होगें और क्या मुख्यमंत्री का पद ढाई-ढाई वर्ष का होगा अथवा शिव सेना पूरे पांच वर्ष तक शासन करेगी. इन सभी मुद्दों पर पूरी सफाई मिलने पर ही कांग्रेस अपने पत्ते खोलेगी.

सोनिया गांधी ने पवार को यह सलाह भी दी कि चुनाव के दौरान जो भी दल कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे उन सभी से भी चर्चा की जाए उसके बाद ही कोई अंतिम फैसला लिया जाए. इधर पवार भी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, मुलाकात के बाद पवार ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी को केवल राज्य की ताजा राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी है, शिवसेना के साथ सरकार के गठन को लेकर दोनों नेताओं के बीच कोई चर्चा नहीं हुई है. 

चूंकि कांग्रेस राकांपा साथ-साथ चुनाव लड़े है अत: दोनों दलों के नेता अगले दो-एक दिनों में मिलकर तय करेगें कि आगे क्या करना है.  उन्होंने स्वीकार किया कि सोनिया ने चुनाव में साथ आये अन्य दलों के साथ चर्चा करने की बात कही है. पवार यह स्वीकार करने को तैयार नहीं थे कि शिव सेना के साथ राज्य में कांग्रेस-राकांपा कोई सरकार बना रही है. 

टॅग्स :महाराष्ट्रकांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत