महाराष्ट्र : ट्रक और मोटरसाइिकल की टक्कर में दंपति की मौत
By भाषा | Updated: November 22, 2021 21:53 IST2021-11-22T21:53:32+5:302021-11-22T21:53:32+5:30

महाराष्ट्र : ट्रक और मोटरसाइिकल की टक्कर में दंपति की मौत
नासिक (महाराष्ट्र), 22 नवंबर महाराष्ट्र के नासिक जिले में नासिक-औरंगाबाद राजमार्ग पर शीलापुर के निकट एक ट्रक ने सोमवार को एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना में मोटरसाइकिल सवार 50 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गयी। पुलिस ने घटना की जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दंपति निफाद से नासिक जा रहा था, उसी दौरान गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने दोपहिया वाहन को एक पेट्रोल पंप के निकट टक्कर मार दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पास के अस्पताल में दंपति को ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।