महाराष्ट्र: शिवसेना के साथ तालमेल, कांग्रेस-NCP के दिल्ली में बैठक की संभावना

By भाषा | Published: November 13, 2019 05:30 PM2019-11-13T17:30:21+5:302019-11-13T17:30:21+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कांग्रेस के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा के लिए गठित की जाने वाली संयुक्त कमेटी के सदस्यों के रूप में बुधवार को अपने नेताओं छगन भुजबल, अजित पवार, जयंत पाटिल, नवाब मलिक और धनंजय मुंडे का नाम सामने रखा ।

Maharashtra: Coordination with Shiv Sena, Congress-NCP likely to meet in Delhi | महाराष्ट्र: शिवसेना के साथ तालमेल, कांग्रेस-NCP के दिल्ली में बैठक की संभावना

महाराष्ट्र: शिवसेना के साथ तालमेल, कांग्रेस-NCP के दिल्ली में बैठक की संभावना

कांग्रेस और राकांपा के महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना के साथ संभावित तालमेल के तौर तरीकों पर काम करने के वास्ते अगले तीन से चार दिनों में दिल्ली में बैठकें करने की संभावना है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राकांपा प्रमुख शरद पवार और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल तथा सुनील तटकरे के कांग्रेस के साथ बैठकें करने की संभावना है। इस बैठक में चर्चा होगी कि अगर सरकार बनाने के लिए शिवसेना का समर्थन किया जाता है तो क्या नीतियां होनी चाहिए।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पहचान उजागर नहीं करने का अनुरोध करते हुए को बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) इस पर फैसला करेंगी कि हमारी पार्टी की ओर से राकांपा के साथ इन मुद्दों पर कौन चर्चा करेगा। अगले तीन-चार दिनों में दिल्ली में चर्चा होने की संभावना है ।’’

उन्होंने कहा कि शिवसेना से बातचीत के पहले कांग्रेस और राकांपा सबसे पहले अपने स्तर पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम के विवरण पर काम करेंगे। पवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंगलवार को यहां हुई बातचीत के बाद राष्ट्रीय राजधानी में बैठकें होंगी ।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कांग्रेस के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा के लिए गठित की जाने वाली संयुक्त कमेटी के सदस्यों के रूप में बुधवार को अपने नेताओं छगन भुजबल, अजित पवार, जयंत पाटिल, नवाब मलिक और धनंजय मुंडे का नाम सामने रखा ।

राकांपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘दोनों दलों के प्रदेश के नेता सबसे पहले अपने स्तर पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करेंगे। इसके बाद दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं की बैठकों में इस पर चर्चा होगी।’’ 

Web Title: Maharashtra: Coordination with Shiv Sena, Congress-NCP likely to meet in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे