महाराष्ट्र: कांग्रेस को बड़ा झटका; पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने दिया इस्तीफा, कहा- "अपने परिवार के 55 साल के रिश्ते को खत्म कर रहा हूं"

By अंजली चौहान | Published: January 14, 2024 09:15 AM2024-01-14T09:15:27+5:302024-01-14T09:29:28+5:30

मिलिंद देवड़ा ने आधिकारिक तौर पर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, जिससे उनके परिवार का पार्टी के साथ 55 साल पुराना नाता खत्म हो गया है।

Maharashtra Congress Former Union Minister Milind Deora resigned said I am ending 55 years of relationship with my family | महाराष्ट्र: कांग्रेस को बड़ा झटका; पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने दिया इस्तीफा, कहा- "अपने परिवार के 55 साल के रिश्ते को खत्म कर रहा हूं"

महाराष्ट्र: कांग्रेस को बड़ा झटका; पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने दिया इस्तीफा, कहा- "अपने परिवार के 55 साल के रिश्ते को खत्म कर रहा हूं"

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जाकर दी। अपने पोस्ट में उन्होंने ऐलान करते हुए कहा, "आज मेरी राजनीतिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ।" 

उन्होंने लिखा, "मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।"

मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़कर जाना कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है। लोकसभा चुनाव 2024से इस इस्तीफे ने कांग्रेस को जरूर चिंता में डाल दिया है। इस इस्तीफे से एक दिन पहले शनिवार को मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़कर जाने की अटकलें लगाई जा रही थी जिन्हें उन्होंने खुद खारिज कर दिया था। हालांकि, रविवार को उन्होंने इस खबर पर मुहर लगा दी है।  

देवड़ा, जिन्होंने हाल ही में मुंबई दक्षिण लोकसभा क्षेत्र पर दावा करने वाली शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पर अपनी नाराजगी सार्वजनिक की थी, ने संवाददाताओं से कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ चर्चा कर रहे हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने समर्थकों के साथ कोई योजना बना रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "मैं अपने समर्थकों की बात सुन रहा हूं...अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।"

उन्होंने मीडिया के कुछ वर्गों में आई उन खबरों पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये अफवाहें हैं कि वह एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ रहे हैं।

Web Title: Maharashtra Congress Former Union Minister Milind Deora resigned said I am ending 55 years of relationship with my family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे