एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर सावरकर की फोटो लगाई, महाराष्ट्र में 'सावरकर गौरव यात्रा' आयोजित करेंगे

By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 27, 2023 09:44 PM2023-03-27T21:44:40+5:302023-03-27T21:45:52+5:30

राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार, 25 मार्च को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने इस दौरान सावरकर का नाम भी लिया और कहा कि वह सावरकर नहीं गांधी हैं इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता।

Maharashtra CMi Eknath Shinde updated his social media accounts and placed Savarkar pictures | एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर सावरकर की फोटो लगाई, महाराष्ट्र में 'सावरकर गौरव यात्रा' आयोजित करेंगे

एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर सावरकर की फोटो लगाई

Highlightsसावरकर पर तेज हुई सियायसएकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर सावरकर की फोटो लगाईउद्धव ठाकरे भी राहुल गांधी को चेतावनी दे चुके हैं

नई दिल्ली: राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर  विनायक दामोदर सावरकर की फोटो लगाई। प्रोफाइल पिक्चर बदल कर एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी का विरोध भी किया है और महाराष्ट्र की राजनीति को एक नया मोड़ भी दे दिया है। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में विनायक दामोदर सावरकर की फोटो प्रोफाइल पिक्चर के रूप में देखी जा सकती है। एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि वह महाराष्ट्र में 'सावरकर गौरव यात्रा' आयोजित करेंगे।

एकनाथ शिंदे ने इससे पहले भी राहुल के बायन पर विरोध जताया था। राहुल गांधी के बयान के विरोध में शिंदे ने कहा था, "राहुल गांधी बार-बार सावरकर का अपमान करते हैं। एक दिन उन्हें जेल में बिताना चाहिए, तब वह सावरकर के बलिदान को समझेंगे। महाराष्ट्र के लोग उनकी टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्हें महाराष्ट्र में घूमने नहीं देंगे।  सावरकर केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श हैं और राहुल गांधी ने उन्हें बदनाम किया है। राहुल गांधी की इस हरकत के लिए जितनी भी आलोचना की जाए कम होगी। आज भी उन्होंने कहा कि मैं माफी मांगने वाला सावरकर नहीं हूं। वह सावरकर के बारे में क्या सोचते हैं?  राहुल गांधी ने न केवल पीएम मोदी की आलोचना की है बल्कि पूरे ओबीसी समुदाय को बदनाम किया है। वह उसी लहजे में बोलते जा रहे हैं और मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अगर वह ऐसा करता रहे तो उनका सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा।"

बता दें कि  राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार, 25 मार्च को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने इस दौरान सावरकर का नाम भी लिया और कहा कि वह सावरकर नहीं गांधी हैं इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता।

राहुल के बयान से उनकी सहयोगी पार्टी उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना भी नाराज है। सावरकर वाले बयान पर राहुल गांधी को कड़ा संदेश देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो महाराष्ट्र के महान नेता, क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व के प्रतीक वीर सावरकर का अपमान करने से बचें तो बेहतर होगा।
 

Web Title: Maharashtra CMi Eknath Shinde updated his social media accounts and placed Savarkar pictures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे