महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर बदली अपनी डिस्प्ले पिक्चर, लगाया शिवसेना का चुनाव चिह्न 'धनुष-बाण'

By रुस्तम राणा | Published: February 17, 2023 08:32 PM2023-02-17T20:32:19+5:302023-02-17T21:02:14+5:30

चुनाव आयोग के निर्णय के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर को भी अपडेट कर दिया है। उन्होंने ट्विटर शिवसेना के चुनाव निशान धनुष-बाण को अपनी डिस्प्ले पिक्चर बना ली है।

Maharashtra CM Eknath Shinde updates his display picture on Twitter & puts up Shiv Sena's 'bow and arrow' symbol as the picture | महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर बदली अपनी डिस्प्ले पिक्चर, लगाया शिवसेना का चुनाव चिह्न 'धनुष-बाण'

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर बदली अपनी डिस्प्ले पिक्चर, लगाया शिवसेना का चुनाव चिह्न 'धनुष-बाण'

Highlightsआयोग के फैसले के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, यह बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत हैवहीं उद्धव ठाकरे ने कहा- चुनाव आयोग का फैसला लोकतंत्र के लिए खतरनाक है महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे गुट को बधाई दी

मुंबई: महाराष्ट्र में चुनाव आयोग के फैसले के बाद शिवसेना और इसके चुनाव निशान पर शिंदे गुट का अधिकार हो गया है। शुक्रवार को चुनाव आयोग के निर्णय के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर अपनी डिस्प्ले पिक्चर को भी अपडेट कर दिया है। उन्होंने ट्विटर शिवसेना के चुनाव निशान धनुष-बाण को अपनी डिस्प्ले पिक्चर बना ली है। 

आयोग के फैसले के बारे में बोलते हुए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, "यह बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत है।" वहीं एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि निर्वाचन आयोग का फैसला लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। 

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे को बधाई देते हुए कहा, "हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलने वाले, हिंदुत्व और सच्चाई के लिए लड़ने वाले मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे और शिव नाम पाने के लिए राज्य के सभी शिवसैनिकों को मैं दिल से बधाई देता हूं।" सेना पार्टी और धनुष का प्रतीक।"

चुनाव आयोग के फैसले की निंदा करते हुए, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले गुट के प्रवक्ता, आनंद दुबे ने कहा, "आदेश वही है जो हमें संदेह था। हम कह रहे थे कि हमें चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है। जब मामला सुप्रीम कोर्ट के अधीन है और कोई अंतिम नहीं है निर्णय लिया गया है, चुनाव आयोग द्वारा यह जल्दबाजी दिखाता है कि यह केंद्र सरकार के तहत भाजपा एजेंट के रूप में काम करता है। हम इसकी निंदा करते हैं।'

बता दें कि आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट को तगड़ा झटका देते हुए शिंदे गुट के पार्टी के नाम और इसके चुनाव चिन्ह धनुष-बाण पर दावे को हरी झंडी दी है।

Web Title: Maharashtra CM Eknath Shinde updates his display picture on Twitter & puts up Shiv Sena's 'bow and arrow' symbol as the picture

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे