महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पर्यटकों को उच्च स्तरीय सेवा मुहैया कराने का आह्वान किया

By भाषा | Published: September 27, 2021 06:07 PM2021-09-27T18:07:51+5:302021-09-27T18:07:51+5:30

Maharashtra CM calls for providing high quality service to tourists | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पर्यटकों को उच्च स्तरीय सेवा मुहैया कराने का आह्वान किया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पर्यटकों को उच्च स्तरीय सेवा मुहैया कराने का आह्वान किया

मुंबई, 27 सितंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि पर्यटकों को उच्च स्तरीय सेवाएं मुहैया कराई जानी चाहिए ताकि वे राज्य के ब्रांड एम्बेसडर बन जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पर्यटक ब्रांड एम्बेसडर बन जाएं, तो महाराष्ट्र के लिए अलग से ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने विश्व पर्यटन दिवस पर एक कार्यक्रम में कहा,‘‘ ‘अतिथि देवो भव’ हमारी संस्कृति है, इसलिए यदि हम उन्हें सुविधाएं मुहैया कराएं तो , विदेशी पर्यटक भी अन्य लोगों को महाराष्ट्र आने का सुझाव देंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग पहले इस तरफ उदासीन था। उन्होंने कहा,‘‘ हमने पर्यटन के महत्व को जाना है और अब हम इस ओर ध्यान दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि पर्यटन कई राज्यों और देशों के राजस्व का जरिया है।

राज्य में पर्यटन विभाग का जिम्मा ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे संभाल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल लक्जरी पर्यटन रेलगाड़ी ‘डेक्कन ओडिसी’ पर एक बैठक करेगा। राज्य के पर्यटन सचिव वल्सा नायर ने इस प्रकार की बैठक करने का अनुरोध किया है। उनका विचार है कि इससे कोंकण क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री बालसाहेब थोराट, आदित्य ठाकरे और अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra CM calls for providing high quality service to tourists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे