ठाणे, 31 जुलाई नगर नियोजन एजेंसी नगर व औद्योगिक विकास निगम (सिडको) को अपने अधिकार क्षेत्र में 2050 तक प्रति दिन 127.5 करोड़ लीटर (एमएलडी) पानी की आपूर्ति करनी होगी और इस मांग को पूरा करने के लिये काम शुरू किया जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सिडको अपने प्रशासनिक क्षेत्र में आने वालों गांवों और इलाकों के अलावा नवी मुंबई के उन इलाकों में भी जलापूर्ति करता है, जहां स्थानीय निकाय की तरफ से पानी की आपूर्ति नहीं है। इसके अलावा सिडको द्वारा पनवेल नगर निगम की सीमा में भी जलापूर्ति की जाती है।
सिडको के प्रबंध निदेशक संजय मुखर्जी ने कहा कि बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिये जलाशयों के अधिकतम उपयोग के साथ ही नए जलाशय बनाने की योजनाओं को भी अंतिम रूप दिया गया है। सिडको के द्वारा आपूर्ति किये जाने वाले पानी की मांग 2050 तक 127.5 करोड़ लीटर प्रतिदिन पहुंचने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।