महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद में विकास कार्यों की समीक्षा की

By भाषा | Updated: February 5, 2021 18:17 IST2021-02-05T18:17:17+5:302021-02-05T18:17:17+5:30

Maharashtra Chief Minister reviews development works in Aurangabad | महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद में विकास कार्यों की समीक्षा की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद में विकास कार्यों की समीक्षा की

औरंगाबाद, पांच फरवरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को औरंगाबाद में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।

जिलाधीश कार्यालय में यह बैठक हुई। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मुख्यमंत्री ने सिंचाई और औरंगाबाद स्मार्ट सिटी परियोजना समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की।’’

ठाकरे सबसे पहले शहर में दिल्ली गेट वाले इलाके में गए जहां उन्होंने पानी के एक टैंक के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।

जिला खेल परिसर का शिलान्यास समारोह रद्द होने के कारण मुख्यमंत्री बाद में जिलाधीश कार्यालय पहुंचे।

शिवसेना के विधान पार्षद और पार्टी की जिला इकाई के प्रमुख अंबादास दानवे ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री औरंगाबाद आए और चालू परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने 43 विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और कार्य योजना की समीक्षा की।’’

संपर्क किए जाने पर जिलाधीश सुनील चव्हाण ने बताया कि औरंगाबाद-पैठण रोड को चार लेन का बनाने, हरसुल कचरा निपटान केंद्र के लिए अतिरिक्त भूमि प्रदान करने, अजंता और एलोरा स्थित पर्यटन केंद्रों को चालू करने तथा रोजगार गारंटी योजना से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Chief Minister reviews development works in Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे