महाराष्ट्र : कामगार की मौत को लेकर कंपनी के दो मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: July 4, 2021 17:16 IST2021-07-04T17:16:58+5:302021-07-04T17:16:58+5:30

Maharashtra: Case registered against two company owners for worker's death | महाराष्ट्र : कामगार की मौत को लेकर कंपनी के दो मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र : कामगार की मौत को लेकर कंपनी के दो मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे, चार जुलाई महाराष्ट्र में धागा बनाने वाली एक कंपनी में 40 वर्षीय कामगार की मौत के सिलसिले में पुलिस ने उसके दो मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भोईवाड़ा थाने के अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना 18 जून की है। ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में स्थित फैक्टरी में काम के दौरान कथित रूप से पैर फिसलने के कारण गर्म पानी के टैंक में गिरने से कामगार बुरी तरह झुलस गया।

उन्होंने कहा कि पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया जहां 26 जून को उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच की है और शनिवार को कंपनी के दो मालिकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304-ए (लापरवाही के कारण मौत), 287 (मशीनों के मामले में लापरवाही बरतना) और अन्य में मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Case registered against two company owners for worker's death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे