महाराष्ट्र : ठाणे के लापता जौहरी का शव नाले में मिला

By भाषा | Published: August 21, 2021 11:26 AM2021-08-21T11:26:36+5:302021-08-21T11:26:36+5:30

Maharashtra: Body of missing jeweler from Thane found in drain | महाराष्ट्र : ठाणे के लापता जौहरी का शव नाले में मिला

महाराष्ट्र : ठाणे के लापता जौहरी का शव नाले में मिला

ठाणे से रविवार को लापता हुए 40 वर्षीय जौहरी का शव शहर में एक नाले से बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि उसके हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। उन्होंने बताया कि भारत जैन की बेहद सड़ी-गली लाश शुक्रवार को कलवा नाले से बरामद हुई। नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “जैन की शहर में आभूषण की दुकान थी। वह 15 अगस्त को लापता हो गया था और उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी दुकान के पास से लिए गए सीसीटीवी फुटेजों की जांच के बाद, यह सामने आया कि कुछ लोगों ने उसे अगवा किया।”उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था।अधिकारी ने कहा, “इस बीच, कलवा नाले में एक बेहद सड़ी-गली लाश मिली। मृतक के हाथ-पैर बंधे हुए थे। जब जैन के परिजन को शिनाख्त के लिए बुलाया गया तो उन्होंने उसके कपड़ों और अन्य सामानों के आधार पर उसकी पहचान की।” उन्होंने बताया कि अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है और हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Body of missing jeweler from Thane found in drain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CCTV