महाराष्ट्र: अहिल्या देवी की प्रतिमा के अनावरण की भाजपा एमएलसी की कोशिश पुलिस ने नाकाम की, मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: February 13, 2021 00:17 IST2021-02-13T00:17:28+5:302021-02-13T00:17:28+5:30

Maharashtra: BJP's MLC's attempt to unveil the statue of Ahilya Devi was thwarted by the police, a case was filed | महाराष्ट्र: अहिल्या देवी की प्रतिमा के अनावरण की भाजपा एमएलसी की कोशिश पुलिस ने नाकाम की, मुकदमा दर्ज

महाराष्ट्र: अहिल्या देवी की प्रतिमा के अनावरण की भाजपा एमएलसी की कोशिश पुलिस ने नाकाम की, मुकदमा दर्ज

मुंबई, 12 फरवरी पुलिस ने शुक्रवार को पुणे के जेजुरी कस्बे में अहिल्या देवी होलकर की प्रतिमा का अनावरण करने की भाजपा के विधान परिषद सदस्य गोपीचंद पडालकर की कोशिश नाकाम कर दी।

जेजुरी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार शाम को पडालकर और उनके 60 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि पडलकर एवं उनके समर्थकों द्वारा किए हंगामे के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।

महाराष्ट्र के मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार शनिवार को प्रतिमा का औपचारिक अनावरण करेंगे।

देशमुख ने बताया कि पवार 13 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पवार के आलोचक पडालकर ने राकांपा प्रमुख द्वारा प्रतिमा का अनावरण किए जाने पर आपत्ति जताई थी।

बताया जा रहा है कि पडालकर ने इस प्रतिमा का अनावरण कुछ चरवाहों से कराने की कोशिश की थी। इस प्रतिमा को जुजुरी देवस्थान (मंदिर न्यास) ने स्थापित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: BJP's MLC's attempt to unveil the statue of Ahilya Devi was thwarted by the police, a case was filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे