महाराष्ट्रः BJP अध्यक्ष के 'होम ग्राउंड' में बीजेपी शून्य पर सिमटी, एनसीपी ने कहा- बाप आखिर बाप होता है

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 27, 2019 01:56 PM2019-10-27T13:56:40+5:302019-10-27T14:00:10+5:30

'बाप आखिर बाप ही होता है' लिखा यह बैनर राकांपा ने कोल्हापुर में लगाया है. इस बैनर पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फोटो है.

Maharashtra: BJP zero in BJP president's 'home ground', NCP said - Father is finally father | महाराष्ट्रः BJP अध्यक्ष के 'होम ग्राउंड' में बीजेपी शून्य पर सिमटी, एनसीपी ने कहा- बाप आखिर बाप होता है

महाराष्ट्रः BJP अध्यक्ष के 'होम ग्राउंड' में बीजेपी शून्य पर सिमटी, एनसीपी ने कहा- बाप आखिर बाप होता है

Highlightsराकांपा ने कोल्हापुर में बैनर लगाकर भाजप पर कटाक्ष किया है.चंद्रकांत पाटिल के होमग्राउंड कोल्हापुर में भाजपा को भारी झटका लगा है

विधानसभा चुनाव में भाजपा भले ही बड़ी पार्टी साबित हुई है लेकिन उसे कम सीटें मिली हैं. इसलिए अपने बूते सत्ता हासिल करने के उनके मनसूबों पर पानी फिर गया. खास बात यह कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के होमग्राउंड कोल्हापुर में भाजपा को भारी झटका लगा है. विधानसभा चुनाव में भाजपा को कोल्हापुर में एक भी सीट नहीं मिली है. इसलिए कोल्हापुर जिला भाजपामुक्त हुआ है.

इसके साथ ही राकांपा ने कोल्हापुर में बैनर लगाकर भाजप पर कटाक्ष किया है. 'बाप आखिर बाप ही होता है' लिखा यह बैनर राकांपा ने कोल्हापुर में लगाया है. इस बैनर पर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फोटो है. कोल्हापुर में भाजपा के दो विधायक थे. उन्हें भाजपा ने उम्मीदवारी दी थी, लेकिन वे हार गए. भाजपा विधायक अमल महाडि़क को कांग्रेस के ऋतुराज पाटिल ने हराया जबकि भाजपा विधायक सुरेश हालवणकर को कांग्रेस से बगावत कर बाहर गए प्रकाश आव्हाड़ ने पराजित किया.

कोल्हापुर जिले की सात सीटों पर महाआघाड़ी को विजय मिली. जिले में कांग्रेस ने चार, राकांपा ने दो जबकि जनसुराज्य पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की. कांग्रेस से बाहर होकर विधायक बने प्रकाश आव्हाड़ के महाआघाड़ी में जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. वहीं, अन्य दो सीटों पर जनता का शिवसेना की ओर झुकाव दिखा. पिछले चुनाव में महायुति ने जिले की 10 में से आठ सीटों पर जीती थी. लेकिन अब महायुति के पास महज दो सीटें हैं. चुनाव परिणाम को देखते हुए कहा जा रहा है कि जिले में आए बाढ़ की वजह से भी भाजपा को नुकसान हुआ है.

Web Title: Maharashtra: BJP zero in BJP president's 'home ground', NCP said - Father is finally father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे