महाराष्ट्र में लोगों ने बहुमत बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को दिया, राज्यपाल से सरकार बनाने पर कानूनी चर्चा हुई: चंद्रकांत पाटिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2019 02:58 PM2019-11-07T14:58:23+5:302019-11-07T15:05:57+5:30

महाराष्ट्र में राज्यपाल से इस मुलाकात के दौरान बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद चंद्रकात पाटिल ने कहा कि अब आगे के कदम पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विचार करेगा।

Maharashtra BJP President, Chandrakant Patil after meeting governer says People given mandate to Mahayuti | महाराष्ट्र में लोगों ने बहुमत बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को दिया, राज्यपाल से सरकार बनाने पर कानूनी चर्चा हुई: चंद्रकांत पाटिल

राज्यपाल से सरकार बनाने को लेकर विलंब और कानूनी पहलुओं पर चर्चा: चंद्रकांत पाटिल (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिले बीजेपी के नेतामहाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि राज्यपाल से सरकार गठन में विलंब और 'कानूनी पहलुओं' पर चर्चा हुई

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने गुरुवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद कहा कि लोगों ने बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन को ही बहुमत दिया है और अब सरकार बनाने में देरी हो रही है। चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उन्होंने सरकार गठन में विलंब, राजनीतिक परिस्थिति और 'कानूनी पहलुओं' पर चर्चा करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार भी मौजूद रहे। मुलाकात के बाद चंद्रकात पाटिल ने बताया कि अब आगे के कदम पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विचार करेगा।


गौरतलब है कि बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया था कि गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात में पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी। मुनगंटीवार ने कहा, 'हम आज सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे। हम मौजूदा सरकार को चलाने संबंधी विभिन्न कानूनी जटिलताओं पर राज्यपाल से विस्तृत बातचीत करना चाहते हैं।' 

राज्य वित्त मंत्री ने कहा कि बीजेपी की राय है कि जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए। मुनगंटीवार ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार गठन को लेकर गतिरोध बीजेपी की वजह से नहीं है। साथ ही उन्होंने उन अटकलों को भी नकार दिया कि शिवसेना के विधायक पाला बदल सकते हैं। 

Web Title: Maharashtra BJP President, Chandrakant Patil after meeting governer says People given mandate to Mahayuti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे