महाराष्ट्रः औरंगाबाद में सांप्रदायिक तनाव, आगजनी-पथराव में 2 की मौत, 41 घायल

By खबरीलाल जनार्दन | Published: May 12, 2018 11:38 AM2018-05-12T11:38:43+5:302018-05-12T12:08:44+5:30

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक मामूली बात को लेकर दो समुदायों में टकराव हो गया है। इससे इलाके में अशांति फैल गई है।

Maharashtra: Aurangabad communal tension 2 killed arson stone | महाराष्ट्रः औरंगाबाद में सांप्रदायिक तनाव, आगजनी-पथराव में 2 की मौत, 41 घायल

communal tension aurangabad maharashtra

औरंगाबाद, 12 मई: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक मामूली बात को लेकर दो समुदायों में टकराव हो गया। शुक्रवार देर रात एक नल के कनेक्‍शन को लेकर शुरू हुए इस विवाद ने धीरे-धीरे हिंसक रूप ले लिया। इस झड़प ने देखते ही देखते दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा कर दी। इसके बाद हुई आगजनी और पथराव में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है। इसमें 41 लोगों के घायल होने की खबरें हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार डीसीपी (जोन-वन) विनायक ढाकने ने इलाके में हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती किए जाने की पुष्टि की है। तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में धारा-144 लागू कर दी गई है। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकर ने दो लोगों की मौत की जानकारी देते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।



औरंगाबाद के निकट रिक्शा-टैंकर की टक्कर में आठ लोगों की मौत

औरंगाबाद के निकट एक रिक्शा और पानी टैंकर की टक्कर में एक महिला समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि ये सभी छह सीटों वाले रिक्शा में सवार थे। (जरूर पढ़ेंः देखें हिमेश रेशमिया की शादी की पहली तस्वीर, जानें कौन है उनकी दुल्हनिया सोनिया कपूर )

उन्होंने बताया कि दुर्घटना आज शाम बंजारा होटल के निकट गेओराय टांडा गांव के पास एक स्थान पर हुई। घायल व्यक्तियों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ( जीएमसीएच ) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और मामले में जांच जारी है। 

Web Title: Maharashtra: Aurangabad communal tension 2 killed arson stone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे