महाराष्ट्र चुनाव: उद्धव ठाकरे ने खोला राज, बताया शिवसेना ने क्यों नहीं जारी किया बीजेपी के साथ संयुक्त घोषणापत्र

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 12, 2019 01:52 PM2019-10-12T13:52:16+5:302019-10-12T13:52:16+5:30

Shiv Sena Manifesto: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बताया है कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना ने क्यों नहीं जारी किया बीजेपी के साथ मैनिफेस्टो

Maharashtra Assembly Polls 2019: Uddhav Thackeray reveals Why Shiv Sena did not release joint Manifesto with BJP | महाराष्ट्र चुनाव: उद्धव ठाकरे ने खोला राज, बताया शिवसेना ने क्यों नहीं जारी किया बीजेपी के साथ संयुक्त घोषणापत्र

शिवसेना ने महाराष्ट्र चुनावों के लिए जारी किया बीजेपी से अलग अपना घोषणापत्र

Highlightsशिवसेना ने जारी किया बीजेपी से अलग अपना चुनावी घोषणापत्रशिवसेना ने इस घोषणापत्र में महिलाओं, लड़कियों, गरीबों के लिए किए कई वादे

शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। 'वचननामा' नाम से जारी इस घोषणा पत्र में शिवसेना ने महिलाओं, गरीबों, किसानों, लड़कियों समेत समाज के सभी वर्गों के लिए कई वादे किए हैं।

शिवसेना भले ही बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन उसने अपना घोषणापत्र अलग जारी किया है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने इसकी वजह चुनाव प्रचार की व्यस्तता को बताया और कहा कि बीजेपी अपना अलग घोषणा पत्र जारी करेगी।

शिवसेना ने बताया, बीजेपी के साथ क्यों नहीं जारी किया घोषणापत्र?

उद्धव ठाकरे ने माना कि उन्होंने संयुक्त घोषणापत्र जारी करने को लेकर बीजेपी से बातचीत नहीं की थी और वह अपना अलग घोषणापत्र जारी करेगी। उद्धव ने कहा, 'ऐसा व्यस्त चुनाव प्रचार कार्यक्रम की वजह से हुआ। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम एकदूसरे के वादों से सहमत नहीं हैं। हम दोनों ही घोषणापत्रों के वादों को पूरा करेंगे।'

आरे विवाद के मामले में ये पूछे जाने पर कि इस क्षेत्र को जंगल घोषित करने को शिवसेना घोषणापत्र में क्यों नहीं शामिल किया गया तो युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने कहा कि ये घोषणापत्र राज्य के लिए था और विशेष क्षेत्रवार घोषणापत्र जल्द ही जारी किया जाएगी, जिसमें इस मुद्दे को शामिल किया जाएगा।

वहीं शिवसेना ने अपने घोषणापत्र में गरीबों के लिए 10 रुपये में खाने की थाली, 1 रुपये में हेल्थ चेक-अप, गरीब किसानों को 10 हजार रुपये का आर्थिक सहायता, आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की लड़कियों को मुफ्त शिक्षा, 300 यूनिट तक बिजली की खपत पर बिल में 30 फीसदी की कटौती समेत कई वादे किए हैं।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Uddhav Thackeray reveals Why Shiv Sena did not release joint Manifesto with BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे