इन चुनावों का संदेश, दिल्ली के सामने नहीं झुकेगा महाराष्ट्र: सुप्रिया सुले

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 25, 2019 09:07 AM2019-10-25T09:07:16+5:302019-10-25T09:07:16+5:30

Supriya Sule: एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि महाराष्ट्र के मतदाताओं ने संदेश दिया है कि महाराष्ट्र दिल्ली के सामने नहीं झुकेगा

Maharashtra Assembly Polls 2019: This election is victory of self respect of Maharashtra, says Supriya Sule | इन चुनावों का संदेश, दिल्ली के सामने नहीं झुकेगा महाराष्ट्र: सुप्रिया सुले

सुप्रिया सुले ने विधासनभा चुनावों को बताया महाराष्ट्र के स्वाभिमान की जीत

Highlightsसुप्रिया सुले ने विधानसभा चुनाव नतीजों को बताया महाराष्ट्र के स्वाभिमान की जीतसुले ने कहा, 'चुनावों का संदेश यह है कि महाराष्ट्र दिल्ली के सामने नहीं झुकेगा'

मुंबई। राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र के मतदाताओं ने यह संदेश दिया है कि राज्य के लोग भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सामने नहीं झुकेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 54 सीटें जीती हैं और उसकी साथी कांग्रेस ने 44 सीटें जीती हैं।

सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना 160 से अधिक सीटों पर या तो जीत दर्ज कर चुकी हैं या आगे हैं। सुले ने मराठी में ट्वीट कर कहा, 'हम उन सभी मतदाताओं का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हम पर भरोसा जताया और कांग्रेस-राकांपा महागठबंधन के प्रत्याशियों को भारी अंतर से चुना। महागठबंधन के विधायक लोगों की समस्याओं को विधानसभा में उठाएंगे और उन्हें न्याय दिलाना सुनिश्चित करेंगे।' 

उन्होंने कहा,''इन चुनावों का संदेश यह है कि महाराष्ट्र दिल्ली के सामने नहीं झुकेगा। यह महाराष्ट्र की स्वाभिमानी जनता की जीत है।'' चुनाव के परिणाम आते ही पार्टी कार्यालय के बाहर राकांपा के कार्यकर्ता उत्सव मनाने लगे। यद्यपि सत्तारूढ़ भगवा गठबंधन की सरकार फिर से बनने के आसार स्पष्ट नजर आ रहे हैं। फिर भी राकांपा का प्रदर्शन अपेक्षा से बेहतर रहा है।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: This election is victory of self respect of Maharashtra, says Supriya Sule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे