महाराष्ट्र चुनाव: पंकजा मुंडे समेत बीजेपी-शिवसेना सरकार के छह मंत्रियों को जनता ने दिखाया बाहर का रास्ता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 25, 2019 08:03 AM2019-10-25T08:03:21+5:302019-10-25T08:03:21+5:30

BJP, Shiv Sena Ministers: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सत्ता में वापसी करने वाली बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार के छह मंत्री चुनाव हार गए हैं

Maharashtra Assembly Polls 2019: Six ministers lost of BJP Shiv Sena government, including Pankaja Munde | महाराष्ट्र चुनाव: पंकजा मुंडे समेत बीजेपी-शिवसेना सरकार के छह मंत्रियों को जनता ने दिखाया बाहर का रास्ता

पंकजा मुंडे परली सीट से अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हार गईं

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा-शिवसेना सरकार के छह मंत्री हारेइसमें परली सीट से पंकजा मुंडे की हार सबसे ज्यादा चौंकाने वाली रही

मुंबई।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित केंद्र के दर्जनभर से अधिक मंत्रियों ने राज्य में धुआंधार प्रचार किया। इसके बावजूद युति सरकार के छह दिग्गज मंत्रियों को जनता ने घर का रास्ता दिखा दिया है। 

इन नेताओं में पार्टी की दिग्गज नेता और ग्राम विकास मंत्री पंकजा मुंडे, कृषि मंत्री अनिल बोंडे और शिवसेना नेता मत्स्य एवं पशु संवर्धन मंत्री अर्जुन खोतकर की हार चौंकाने वाली है। इसे दोनों दलों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

फड़नवीस सरकार के छह मंत्री चुनाव हारे 

परली सीट से पंकजा मुंडे को उनके चचेरे भाई और राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने पराजित किया। परली सीट को पंकजा मुंडे का गढ़ माना जाता है। कहा जा रहा है कि धनंजय मुंडे की जीत का जिले की राजनीति पर गहरा असर पड़ेगा। राज्य के कृषि मंत्री अनिल बोंडे की हार भी भाजपा के लिए झटका है। 

बोंडे मोर्शी सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे। लगातार तीन बार इस सीट से जीतने के बाद वे चौथी बार इस सीट से जीत की उम्मीद से मैदान में उतरे थे। कहा जा रहा था कि वे बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे।

इसी तरह आदिवासी विकास राज्यमंत्री डॉ. परिणय फुके को साकोली में कांग्रेस के नाना पटोले ने पराजित किया। भाजपा नेता और राज्य के पानी आपूर्ति मंत्री बबनराव लोणीकर भी जालना जिले की परतूर-मंठा सीट से हार गए। पुरंदर सीट से शिवसेना नेता और राज्य के जलसंधारण राज्यमंत्री शिवतारे को कांग्रेस के संजय जगताप ने हराया।

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: Six ministers lost of BJP Shiv Sena government, including Pankaja Munde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे