महाराष्ट्र चुनाव: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान, 'बीजेपी-शिवेसना गठबंधन जीतेगा 230-240 सीटें'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 21, 2019 03:56 PM2019-10-21T15:56:32+5:302019-10-21T15:56:32+5:30

Ramdas Athawale: आरपीआई अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन जीतेगा 230-240 सीटें

Maharashtra Assembly Polls 2019: BJP, Shiv Sena RPI alliance Will get 230, 240 seats: Ramdas Athawale | महाराष्ट्र चुनाव: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान, 'बीजेपी-शिवेसना गठबंधन जीतेगा 230-240 सीटें'

रामदास अठावले ने कहा बीजेपी-शिवसेना गठबंधन जीतेगा 230-240 सीटें

Highlightsरामदास अठावले ने कहा कि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन जीतेगा 240 सीटेंअठावले ने बीजेपी-शिवसेना सीट बंटवारे को लेकर जताया था असंतोष

केंद्रीय मंत्री और रिपब्लकिन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) प्रमुख रामदास अठावले ने सोमवार को कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 230-240 सीटें जीतेगा। राज्य में 288 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है, जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। 

अठावले ने एएनएई से कहा, 'हमने लोगों के सामने अपने पिछले पांच सालों के काम और आने वाले पांच सालों के कामों को रखा। इसलिए मुझे लगता है कि लोग हमारा समर्थन करेंगे और हमारा गठबंधन 23-240 सीटें जीतेगा।'

ये पूछे जाने पर कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी इन चुनावों में प्रचार कर रहे हैं, तो इसका क्या असर पड़ेगा? अठावले ने कहा उनके चुनाव प्रचार का गठबंधन पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा। 

इससे पहले अठावले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारो को लेकर असंतोष जाहिर किया था। अठावले ने कहा था, बीजेपी-शिवसेना की महायुति में आरपीआई सीटों के बंटवारे से संतुष्ट नहीं है। लेकिन अम्बेडकरवादी समुदाय का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए वह इस महायुति का समर्थन करेगी। 

इन चुनावों में बीजेपी सहयोगी दलों समेत 164 जबकि शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस ने 147 और एनसीपी ने 121 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। राज ठाकरे की एमएनएस ने इन चुनावों में 101 उम्मीदवार उतारे हैं। 

2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 122, शिवसेना ने 63, कांग्रेस ने 42 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती थीं। 

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर सोमवार को रहे मतदान में 3237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 235 महिलाएं हैं। महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला बीजेपी-शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच है। महाराष्ट्र में 8.98 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 4.28 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं, जो 96661 बूथों पर अपना मतदान करेंगे।  

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: BJP, Shiv Sena RPI alliance Will get 230, 240 seats: Ramdas Athawale

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे