महाराष्ट्र चुनाव: जनता ने अशिक्षितों को नकारा, सारे अनपढ़ चुनाव हारे

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 26, 2019 10:17 AM2019-10-26T10:17:56+5:302019-10-26T10:17:56+5:30

Haryana, Maharashtra Assembly Elections: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी द्वारा बीजेपी का समर्थन करने से सरकार गठन रास्ता साफ, पढ़ें हरियाणा, महाराष्ट्र चुनावों से जुड़े लाइव अपडेट्स

Maharashtra Assembly Polls 2019: All illiterate candidates lose in elections | महाराष्ट्र चुनाव: जनता ने अशिक्षितों को नकारा, सारे अनपढ़ चुनाव हारे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में सभी 36 अशिक्षित उम्मीदवार चुनाव हारे

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अशिक्षितों को जनता ने नकाराइन चुनावों में 36 अनपढ़ उम्मीदवार उतरे थे मैदान में, सभी हारे चुनाव

अमिताभ श्रीवास्तव, औरंगाबाद: इस बार राज्य विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने अनपढ़ उम्मीदवारों को तो पूरी तरह खारिज कर ही दिया, मगर स्नातक से कम शिक्षित उम्मीदवारों को भी अधिक महत्व नहीं दिया। ताजा चुाव में सर्वाधिक डिग्रीधारी उम्मीदवार जीत दर्ज कर सके। 

असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के विजेता उम्मीदवारों की विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार मतदाताओं ने सर्वाधिक स्नातक शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों को चुना, जिनममें 593 उम्मीदवारों में से विजेताओं की संख्या 72 रही। इसी प्रकार व्यावसायिक डिग्रीधारी 329 उम्मीदवारों में से 44 ने विजय हासिल की। करीब दस फीसदी स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे।

वहीं दूसरी ओवर मतदाताओं ने अनपढ़ उम्मीदवारों को तो सिरे से खारिज कर दिया। 84 साक्षर उम्मीदवारों में से केवल 4 ही जीत सके। यही हाल पांचवी और आठवीं पास का रहा, जो क्रमश: 163 में से छह, 350 में से 13 जीत पाए। दसवीं पास 537 उम्मीदवारों में से 44 ने जीत हासिल की, वहीं बारहवीं पास की स्थिति 599 उम्मीदवारों में से 54 के विजय हासिल की रही।

एडीआर ने गुरुवार को विजेता घोषित 288 उम्मीदवारों में से 285 के चुनाव में दिए गए हलफनामे के विश्लेषण के आधार पर अपनी रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में साफ रहा कि एक तरफ जहां कम पढ़े-लिखे उम्मीदवार पराजय के मुंह में चले गए, तो वहीं ज्यादा पढ़े-लिखे भी बहुत अधिक कमाल नहीं कर सके। 

चुनाव में केवल छह डॉक्टरेट डिग्रीधारियों ने जीत दर्ज की, जबकि इस योग्यता के 40 उम्मीदवार मैदान में थे। विदित रहे कि चुनाव मैदान में 3237 उम्मीदवार मैदान में थे। 

निर्वाचित उम्मीदवारों की शिक्षा की स्थिति

शिक्षा उम्मीदवार विजेता
अनपढ़360
साक्षर844
पांचवी पास1636
आठवीं पास33013
दसवीं53744
बारहवीं59954
स्नातक59372
व्यावसायिक स्नातक32944
स्नातकोत्तर32435
डॉक्टरेट406
अन्य767
नहींएक0

महिलाओं ने कम मौके के बावजूद किया दमदार प्रदर्शन

ताजा विधानसभा चुनाव में इस बार 24 महिलाओं ने जीत दर्ज की, हालांकि केवल 235 महिलाएं ही चुनाव मैदान में थीं। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे 3237 उम्मीदवारों में केवर 235 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में थीं। जिनमें से 24 ने चुनाव में सफलता हासिल की है। 

यदि अवसर दिए जाने के आधार पर विश्लेषण किया जाए तो कुल 3237 उम्मीदवारों में से 235 को चुनाव लड़ने का मौका मिला, तो केवल सात फीसदी था। किंतु 235 महिलाओं में से 24 के जीत दर्ज करने के बाद सफलता का पैमाना दस प्रतिशत तक पहुंच गया। असोसिशएन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने इस संबंध में आंकड़े उपलब्ध कराए। 

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: All illiterate candidates lose in elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे