लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र चुनाव: इस बार किसके साथ जाएंगे अकोला, बुलढाणा, वाशिम के मतदाता, हर सीट पर डालिए एक नजर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 20, 2019 09:17 IST

Akola, Washim, Buldhana districts: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में अकोला, वाशिम और बुलढाणा जिलों में किन प्रत्याशियों के बीच है रोचक मुकाबला जानिए

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र चुनावों में अकोला, वाशिम और बुलढाणा जिले में रोचक मुकाबला24 अक्टूबर को पता चलेगा इन तीन जिलों पर मतदाताओं ने किस पर जताया भरोसा

राज्य के अलोका, बुलढाणा और वाशिम जिले के मतदाता क्या मूड बनाकर बैठे हैं, यह तो 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता लगेगा लेकिन इन क्षेत्रों की विधानसभा सीटों पर फिलहाल प्रत्याशियों के बीच कहीं सीधा तो कहीं त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है।

अकोला जिला

अकोला पश्चिम विधानसभाअकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कुल 9 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें से केवल 2 निर्दलीय हैं. इस क्षेत्र में भाजपा के गोवर्धन शर्मा, कांग्रेस के साजिद खान तथा वंचित बहुजन आघाड़ी के मदन भरगड़ के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं.

अकोला पूर्व विधानसभा क्षेत्रअकोला पूर्व में 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस क्षेत्र में भी त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. इस त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा के रणधीर  सावरकर, वंचित बहुजन आघाड़ी के हरिदास भदे तथा कांग्रेस के विवेक पारसकर का समावेश है.मुर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्रमुर्तिजापुर विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां भाजपा के हरीश पिंपले, राकांपा के रवि कुमार राठी, वंचित बहुजन आघाड़ी की प्रतिभा अवचार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं.

बालापुर विधानसभा क्षेत्रबालापुर विधानसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं.  इस क्षेत्र में चतुष्कोणीय मुकाबला माना जा रहा है. इसमें शिवसेना के नितिन ताले, राकांपा के संग्राम गावंडे, एमआईएम के डॉ. रहमान खान और वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रा. धैर्यवर्धन पुंडकर के बीच टक्कर मानी जा रही है. बालापुर में अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में डॉ. रहमान खान के चुनाव मैदान में होने से मुकाबला ज्यादा रोचक हो गया है.

अकोट विधानसभाअकोट में 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 8 निर्दलीय हैं. अकोट में मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रकाश भारसाकले, कांग्रेस के संजय बोड़खे, वंचित बहुजन आघाड़ी के संतोष रहाटे के बीच माना जा रहा है.

बुलढाणा जिला

खामगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रखामगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 280059 मतदाता है. जिसमें पुरूष 148161, महिला 131895 तथा अन्य 3 मतदाता है. खामगांव विधानसभा में प्रमुख मुकाबला भाजपा के विधायक अधि. आकाश फुंडकर तथा कांग्रेस के ज्ञानेश्वर पाटिल के बीच है. आकाश फुंडकर, दिवंगत भाजपा नेता पांडुरंग फुंडकर के पुत्र हैं और दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं ज्ञानेश्वर पाटिल  शेगांव के श्री संत गजानन महाराज संस्थान के परिवार से आते हैं. वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

मलकापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रमलकापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,68,338 मतदाता है. इनमें पुरुष 1,36,911, महिला 1,27,080 मतदाता हैं. मलकापुर विधानसभा में प्रमुख मुकाबला भाजपा के विधायक चैनसुख संचेती और कांग्रेस के राजेश एकड़े के बीच है. चैनसुख संचेती 6 बार विधायक रह चुके है जबकि राजेश एकड़े पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वे नगराध्यक्ष रह चुके हैं.

जलगांव जामोद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रजलगांव जामोद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,89,396 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 1,52,483, महिला 1,39,011 तथा अन्य 2 मतदाता हैं. जलगांव जामोद विधानसभा में प्रमुख मुकाबला भाजपा के विधायक तथा कामगार मंत्री डॉ. संजय कुटे और कांग्रेस की डॉ. स्वाति वाकेकर के बीच है.  डॉ. कुटे लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं जबकि स्वाति वाकेकर पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं. वे पूर्व विधायक कृष्णराव इंगले की पुत्री हैं और जलगांव जामोद की नगराध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

बुलढाणा विधानसभा क्षेत्रबुलढाणा विधानसभा क्षेत्र में कुल सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.  इनमें से कांग्रेस के हर्षवर्धन सपकाल, शिवसेना के संजय गायकवाड़, वंचित बहुजन आघाड़ी के विजय शिंदे तथा निर्दलीय योगेंद्र राजेंद्र गोड़े के बीच मुकाबला है.

चिखली विधानसभा क्षेत्रचिखली विधानसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस विधानसभा पर कांग्रेस के राहुल बोंद्रे का वर्चस्व है किंतु भाजपा श्वेता महाले के कारण मुकाबला रोचक और कड़ा हो गया है.

सिंदखेड़राजा विधानसभा क्षेत्रसिंदखेड़राजा विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी हैं. इनमें शिवसेना के डॉ. शशिकांत खेड़ेकर और राकांपा के डॉ. राजेंद्र शिंगणो के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है. इस सीट पर पहले राकांपा के राजेंद्र शिंगणो का वर्चस्व था लेकिन 2014 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. उस समय शिवसेना के शशिकांत खेड़ेकर ने जीत हासिल कर ली थी. इस बार डॉ. शिंगणो की वापसी से मुकाबला और रोचक हो गया है.

मेहकर विधानसभा क्षेत्रमेहकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 5 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. इस क्षेत्र में शिवसेना के संजय रायमूलकर का वर्चस्व है. उन्होंने विगत चुनाव में राकांपा प्रत्याशी को पराजित किया था. इस बार कांग्रेस ने अनंत वानखेड़े को प्रत्याशी बनाया है. दोनों के बीच सीधा मुकाबला होने के आसार हैं।

वाशिम जिला

रिसोड़ विधानसभारिसोड़-मालेगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत 3 लाख 8 हजार 378 मतदाता हैं. इस विधानसभा क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं, इनमें से 8 निर्दलीय हैं. इस क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक अमित झनक,  निर्दलीय प्रत्याशी तथा पूर्व राज्यमंत्री अनंतराव देशमुख, शिवसेना प्रत्याशी विश्वनाथ सानप तथा वंचित बहुजन आघाड़ी के दिलीपराव जाधव के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. गौरतलब है कि पिछले चुनाव में भाजपा के विजयराव जाधव तथा कांग्रेस के अमित झनक के बीच मुकाबला हुआ था और अमित झनक ने जीत दर्ज की थी.

वाशिम विधानसभावाशिम विधानसभा में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से चार निर्दलीय प्रत्याशी हैं. इनमें से चार निर्दलीय प्रत्याशी हैं। इस क्षेत्र में भाजपा के लखन मलिक, कांग्रेस की रजनी राठौड़, वंचित बहुजन आघाड़ी के सिद्धार्थ देवले और निर्दलीय शशिकांत पेंढारकर के बीच चुष्कोणीय मुकाबले के आसार हैं। 2014 के चुनाव में भाजपा के लखन मलिक ने शिवसेना के शशिकांत पेंढारकर को हराया था।

कांरजा विधानसभा क्षेत्रकांरजा सीट से 15 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें से 3 निर्दलीय हैं। यहां भाजपा के राजेंद्र पाटणी, राकांपा के प्रकाश डहाके, बहुजन समाज पार्टी के मो. यूसुफ पुंजानी, वंचित बहुजन आघाड़ी के डॉ. राम शेषराव चव्हाण के बीच मुकाबला माना जा रहा है।

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019असेंबली इलेक्शन २०१९विधानसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसशिव सेनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीNationalist Congress Party
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित