महाराष्ट्र चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को कहा 'ड्रामा कंपनी', कांग्रेस पर भी किए तीखे वार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 18, 2019 09:26 AM2019-10-18T09:26:30+5:302019-10-18T09:26:30+5:30

Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करते हुए बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

Maharashtra Assembly Polls 2019: AIMIM president Asaduddin Owaisi calls BJP a ‘drama company’, attacks on congress too | महाराष्ट्र चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को कहा 'ड्रामा कंपनी', कांग्रेस पर भी किए तीखे वार

असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की चुनावी रैली में बीजेपी पर साधा निशाना

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की चुनावी रैली में बीजेपी पर साधा निशानाओवैसी ने मोदी और फड़नवीस को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा

ऑल इंडिया मजलिए-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के प्रचार के दौरान गुरुवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला और उसे एक 'सफल नाटक कंपनी' करार दिया।

ओवैसी ने बुलढाणा में आयोजित एक रैली में कहा, 'जब हमने बीजेपी से पूछा कि आपने कितनी नौकरियां दीं, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि अगर हम सरकार बनाते हैं तो एक करोड़ नौकरियां देंगे, क्या आखिरी पांच सालों से मेंहदी लगाकर बैठे थे क्या?' आपको नौकरियां देने से किसने रोका था। आपको नौकरियां देनी थी, लेकिन आपने नहीं दी।

ओवैसी ने मोदी, बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, 'मोदी ने कहा था कि मुझे चौकीदार बना दो मैं हर साल दो करोड़ नौकरियां दूंगा, लेकिन 15 लाख रोजगार भी नहीं पैदा किए गए। आप बताइए हम किस पर भरोसा करें।' 

ओवैसी ने कहा कि बीजेपी इसलिए ताकतवर हो गई है क्योंकि कांग्रेस कमजोर हो गई है और उसमें अब लड़ाई का जज्बा नहीं बचा है। 

ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'ये ड्रामा कंपनी (बीजेपी) इसलिए सफल है क्योंकि कांग्रेस कमजोर हो गई है और खत्म होने की कगार पर है। इसमें अब लड़ाई का और जज्बा नहीं बचा है। वो कहां थी जब इंदिरा गांधी द्वारा बनाए गए गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) को मोदी सरकार ने और कड़ा और गंदा बना दिया।'

ओवैसी ने इस कानून की आलोचना करते हुए कहा कि किसी की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी क्योंकि उसे आतंकवादी घोषित कर दिया जाएगा और इस कानून में कांग्रेस ने भी बीजेपी का साथ दिया है। 

आंतकवाद के नाम पर अब एक लिस्ट लाई जाएगी। किसी का नाम उस पर लिखा जाएगा और उसे आतंकवादी घोषित कर दिया जाएगा। उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी और वह कोर्ट भी नहीं जा पाएगा। कोर्ट उसे आतंकी घोषित कर देगा। ऐसा कानून लाया गया और कांग्रेस ने इसका समर्थन किया। 

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होंगे और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। इन चुनावों में बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी और एआईएमएम चुनाव मैदान में हैं। 

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: AIMIM president Asaduddin Owaisi calls BJP a ‘drama company’, attacks on congress too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे