महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः शरद पवार को झटका, शिवसेना में शामिल होंगे पूर्व राकांपा मंत्री भास्कर जाधव

By भाषा | Published: September 9, 2019 05:04 PM2019-09-09T17:04:57+5:302019-09-09T17:04:57+5:30

जाधव ने शिवसेना के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में वह शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गये थे। उन्होंने सोमवार को रत्नागिरी जिले में अपने गृह नगर गुहागर में अपने समर्थकों के साथ बैठक की, जहां उन्होंने यह घोषणा की।

Maharashtra assembly elections: shock on Sharad Pawar, former NCP minister Bhaskar Jadhav will join Shiv Sena | महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः शरद पवार को झटका, शिवसेना में शामिल होंगे पूर्व राकांपा मंत्री भास्कर जाधव

पिछले महीने राकांपा सांसद सुनील तटकरे के भतीजे पार्टी विधायक अवधूत तटकरे ने शिवसेना में शामिल होने की घोषणा की थी। 

Highlightsहाल में विपक्षी राकांपा और कांग्रेस से कई वरिष्ठ नेता राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा तथा राकांपा में शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ कुछ सप्ताह पहले मुलाकात की थी।

कोंकण क्षेत्र से राकांपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री भास्कर जाधव ने सोमवार को शिवसेना में शामिल होने की घोषणा की। इसे राकांपा के लिये एक और झटका माना जा रहा है।

जाधव ने शिवसेना के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी लेकिन बाद में वह शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो गये थे। उन्होंने सोमवार को रत्नागिरी जिले में अपने गृह नगर गुहागर में अपने समर्थकों के साथ बैठक की, जहां उन्होंने यह घोषणा की।

हाल में विपक्षी राकांपा और कांग्रेस से कई वरिष्ठ नेता राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा तथा राकांपा में शामिल हुए। अगले महीने राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जाधव ने रत्नागिरी में पत्रकारों को बताया कि भविष्य के कदमों को लेकर अपने समर्थकों के साथ विचार करने के बाद उन्होंने 13 सितंबर को शिवसेना में शामिल होने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ कुछ सप्ताह पहले मुलाकात की थी और उन्होंने मुझे पार्टी में आने की पेशकश की।’’ आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर गुहागर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर जाधव ने कहा कि वह ऐसा चाहते हैं लेकिन फैसला शिवसेना नेतृत्व का होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे कहा गया तो मैं इस सीट से चुनाव लड़ना चाहता हूं। लेकिन मैं शिवसेना की सूची की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करूंगा। हालांकि यह तय है कि मैं शिवसेना में शामिल होने जा रहा हूं।’’ जाधव वर्ष 2000 में राकांपा में शामिल हुए थे और बाद में वह महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार में मंत्री भी बने थे।

पिछले महीने राकांपा सांसद सुनील तटकरे के भतीजे पार्टी विधायक अवधूत तटकरे ने शिवसेना में शामिल होने की घोषणा की थी। 

Web Title: Maharashtra assembly elections: shock on Sharad Pawar, former NCP minister Bhaskar Jadhav will join Shiv Sena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे