Maharashtra Assembly Elections 2024: वंचित बहुजन आघाडी अपने 16 उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी की
By रुस्तम राणा | Updated: October 21, 2024 19:10 IST2024-10-21T19:06:58+5:302024-10-21T19:10:50+5:30
Maharashtra Assembly Elections 2024: 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Maharashtra Assembly Elections 2024: वंचित बहुजन आघाडी अपने 16 उम्मीदवारों की 5वीं सूची जारी की
Maharashtra Assembly Elections 2024: वंचित बहुजन आघाडी ने सोमवार को आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची की घोषणा की है। प्रकाश अंबेडकर की अगुआई वाली वीबीए ने बारामती में भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जहां उपमुख्यमंत्री अजित पवार मौजूदा विधायक हैं और उन्हें फिर से टिकट दिए जाने की संभावना है।
सूची में नवी मुंबई के ऐरोली और मुंबई उपनगरों की सात सीटें शामिल हैं: जोगेश्वरी पूर्व, डिंडोशी, मलाड, अंधेरी पूर्व, घाटकोपर पश्चिम, घाटकोपर पूर्व और चेंबूर। वीबीए ने बारामती से मंगलदास निकालजे को मैदान में उतारा है। अगर अजीत पवार बारामती से फिर से चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं, तो उन्हें एक और मजबूत उम्मीदवार मिलेगा।
Vanchit Bahujan Aaghadi announces a list of 16 candidates for the upcoming Maharashtra Assembly elections
— ANI (@ANI) October 21, 2024
Elections in Maharashtra will be held on November 20, while the counting of votes will take place on November 23. pic.twitter.com/Bhl7ypsGpy
महाराष्ट्र विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली पहली पार्टी वीबीए थी। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों के दौरान महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के साथ बातचीत के विफल होने के बाद पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। सीट बंटवारे पर बातचीत विफल होने पर वीबीए ने एमवीए से बाहर निकलने का विकल्प चुना। गौरतलब है कि 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में चुनाव 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।