Maharashtra Assembly Elections 2024: 10 दिन में दूसरी मुलाकात, महाराष्ट्र में फिर से होगा खेला!, सीएम शिंदे से मिले पवार और ठाकरे, जानें पूरा माजरा
By सतीश कुमार सिंह | Published: August 3, 2024 06:19 PM2024-08-03T18:19:18+5:302024-08-03T18:31:30+5:30
Maharashtra Assembly Elections 2024: लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीति हलचल तेज हो गई है। एक माह के अंदर दूसरी बार शरद पवार सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। पवार के साथ मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी थे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाला है। राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन किया था। विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने की घोषणा की है। सीट बंटवारे को लेकर हाल ही में अजित पवार और अमित शाह की मुलाकात हुई थी। 22 जुलाई को भी पवार और सीएम शिंदे ने मुलाकात की थी।
Sharad Pawar, MNS chief Raj Thackeray meet CM Eknath Shinde ahead of Maharashtra Assembly polls
— ANI Digital (@ani_digital) August 3, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/aeLVG41KgA#SharadPawar#RajThackeray#EknathShinde#maharashtraassemblyelections2024pic.twitter.com/mRMWwx08As
Maharashtra CM Eknath Shinde meets NCP-SCP chief Sharad Pawar
— ANI (@ANI) July 22, 2024
(Source - CMO) pic.twitter.com/Ohy4Fj7nkv
इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को शरद पवार और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार शरद पवार ने वर्षा बंगले में महाराष्ट्र के सीएम शिंदे से मुलाकात की और मराठा आरक्षण के मुद्दों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
Significant meeting of CM Eknath Shinde with two Maratha leaders - Sharad Pawar & Raj Thackeray amidst Maratha reservation row.
— Prabhakar Singh Parihar प्रभाकर सिँह परिहार (@IPrabhakarSP) August 3, 2024
Sharad Pawar continues to engage with Mahayuti Govt especially CM Eknath Shinde for state issues.
Raj Thackeray discussed redevelopment of chawls.… pic.twitter.com/7vXKGmfKNP
राज ठाकरे ने मुंबई में सीएम के आधिकारिक आवास वर्षा बंगले पर शिंदे से मुलाकात भी की। दो मराठा नेताओं पवार और शिंदे ने मुलाकात की। मराठा आरक्षण का मुद्दा विधानसभा चुनाव में अहम होगा। शरद पवार महा विकास अघाड़ी के एकमात्र नेता हैं, जो महायुति के साथ लगातार जुड़े हुए हैं। खासकर सीएम शिंदे के साथ अकसर फोन पर बात करते हैं।
Sharad Pawar And Maharashtra CM Shri Eknath Shinde Met over the Maratha Reservation and Other Political Discussion
— Heritage Guy (@HeritageGuy7) August 3, 2024
Chief Minister Shri @mieknathshinde Ji Managing Maharashtra Politics in a efficient way pic.twitter.com/MKE2CXbF8i
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे उनके बेहद आलोचक हैं। महायुति गठबंधन छोड़ने की इच्छा व्यक्त करने के बाद सीएम शिंदे के साथ राज ठाकरे की यह पहली मुलाकात है। वह 'चॉल' के पुनर्विकास के मामलों पर शिंदे के साथ बातचीत करने गए थे। बैठक में महाराष्ट्र सरकार के कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। लोकसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
This is Raj Thackeray's first meeting with CM Shinde on the issue of redevelopment of Marathi Manus Chawls after expressing his desire to exit the Mahayuti.
— We Hindu (@SanatanTalks) August 3, 2024
Why does Thackeray sahab think of the public only during elections? pic.twitter.com/5042NQN2Bf
सीएमओ के अनुसार, राज ठाकरे ने बॉम्बे डेवलपमेंट डायरेक्टोरेट (बीडीडी) चॉल्स के पुनर्विकास, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी के पुनर्विकास और कुछ अन्य आवास परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए एमएनएस प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम शिंदे से मुलाकात की। राज ठाकरे ने पहले महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में 200 से 250 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के अपने इरादे की घोषणा की थी।
2019 के विधानसभा चुनाव में, मनसे ने केवल 1 सीट जीती। हाल के लोकसभा चुनावों के दौरान मनसे ने भाजपा का समर्थन किया था। लोकसभा चुनाव 2024 ने महा विकास अघाड़ी गठबंधन को जोरदार जीत हासिल हुई। जिसमें शिवसेना (यूबीटी) ने सात सीटें, कांग्रेस ने 13 और एनसीपी-एसपी ने एक सीट जीती है।
288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं और वर्तमान राज्य विधानसभा का कार्यकाल 2024 में समाप्त होगा। हालाँकि, भारत के चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है।