Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में खेला होगा!, दिल्ली में शाह के साथ पवार की बैठक, 28 जुलाई को फिर मिलेंगे, सीट और चुनाव पर चर्चा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2024 12:42 IST2024-07-25T12:39:00+5:302024-07-25T12:42:03+5:30
Maharashtra Assembly Elections 2024 live update: सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और राकांपा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू करने वाला है।

file photo
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष अजित पवार ने गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह के साथ दिल्ली में मुलाकात की। पवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बुधवार देर रात बैठक हुई। उन्होंने बताया कि पवार के 28 जुलाई को फिर से यात्रा करने की संभावना है। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और राकांपा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू करने वाला है।
Ajit Pawar holds meeting with Amit Shah in Delhihttps://t.co/vYr5kdEdGmpic.twitter.com/8szlC7r6zW
— The Telegraph (@ttindia) July 25, 2024
चुनाव इस साल अक्टूबर में होने की संभावना है। इस लोकसभा चुनाव में राकांपा ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल कर पाई। पवार की पत्नी सुनेत्रा (बारामती सीट से चुनाव लड़ी थीं) को मौजूदा सांसद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने हराया था। बाद में सुनेत्रा पवार निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुनी गईं।
STORY | Ajit Pawar holds meeting with Amit Shah in Delhi
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2024
READ: https://t.co/YizKbOgWsr
(PTI File Photo) pic.twitter.com/JUMQkdkRla
पवार जुलाई 2023 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए और उपमुख्यमंत्री बने। हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन के खराब प्रदर्शन के लिए अजित पवार और उनकी पार्टी राकांपा को महायुति में शामिल किए जाने को जिम्मेदार ठहराया है।
#Maharashtra DCM #AjitPawar meets HM #AmitShah as the ruling Mahayuti alliance prepares for seat-sharing talks ahead of the state assembly polls.https://t.co/x0dnXvFCVU
— The New Indian Express (@NewIndianXpress) July 25, 2024