लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Assembly Elections 2024: शाह ने कहा-राजनीति में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा 'सरगना' शरद पवार, अजित पवार गुट के नेता ने भाजपा को पत्र लिखा, ऐसी टिप्पणी मत कीजिए...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 23, 2024 12:36 IST

Maharashtra Assembly Elections 2024: भारतीय राजनीति में कोई भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा 'सरगना' है तो वह शरद पवार हैं। इस बारे में मेरे मन में कोई भ्रम नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देमैं खुले तौर पर कह रहा हूं कि पवार ने देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है।राकांपा नेता विलास लांडे ने कहा कि उन्होंने भाजपा को पत्र लिखकर शरद पवार के खिलाफ ऐसी टिप्पणी न करने को कहा है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पवार के लिए "भटकती आत्मा" शब्द का इस्तेमाल करने के बाद।

Maharashtra Assembly Elections 2024: केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार पर भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप देने का आरोप लगाने के एक दिन बाद, अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक नेता ने सोमवार को कहा कि ऐसी टिप्पणियां "अनुचित" हैं। अजीत पवार नीत राकांपा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सहयोगी दल है। रविवार को पुणे में भाजपा के राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था, "भारतीय राजनीति में कोई भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा 'सरगना' है तो वह शरद पवार हैं। इस बारे में मेरे मन में कोई भ्रम नहीं है।

मैं खुले तौर पर कह रहा हूं कि पवार ने देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया है।" पिंपरी चिंचवड से राकांपा नेता विलास लांडे ने कहा कि उन्होंने भाजपा को पत्र लिखकर शरद पवार के खिलाफ ऐसी टिप्पणी न करने को कहा है। लांडे ने कहा, "ऐसी टिप्पणी करना उचित नहीं है क्योंकि (शरद) पवार साहब पिछले 60 वर्षों से राष्ट्रीय राजनीति में हैं और उन पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग ​​नहीं है।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पवार के लिए "भटकती आत्मा" शब्द का इस्तेमाल करने के बाद।"

भाजपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ी।" लांडे ने दावा किया, "भाजपा को शरद पवार के बारे में ज्यादा न बोलकर अपनी गलती सुधारनी चाहिए। अगर वे ऐसा करना जारी रखते हैं तो यह आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में उनके खिलाफ जाएगा। मैंने भाजपा को पत्र लिखकर 84 वर्षीय पवार के खिलाफ नहीं बोलने को कहा है।" 

‘लाडकी बहिन’ योजना की सराहना वाले राकांपा के पोस्टर में ‘मुख्यमंत्री’ शब्द नदारद

अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) द्वारा महाराष्ट्र सरकार की ‘माझी लाडकी बहिन’ योजना के प्रचार के लिए लगाए गए विज्ञापन पोस्टर से ‘मुख्यमंत्री’ शब्द नदारद रहा। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पिछले महीने विधानसभा में अपने बजट भाषण में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना की घोषणा की थी। पवार एकनाथ शिंदे सरकार में वित्त मंत्री भी हैं।

ये पोस्टर सोमवार को पवार के जन्मदिन के अवसर पर अहमदनगर जिले के पारनेर, अहमदनगर, श्रीगोंडा और कर्जत-जामखेड विधानसभा क्षेत्रों के उनके दौरे के दौरान लगाए गए थे। चारों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में पवार ने महिलाओं को संबोधित किया और योजना का उल्लेख ‘माझी लाडकी बहिन’ के रूप में किया गया, जबकि ‘मुख्यमंत्री’ शब्द का कोई उल्लेख नहीं किया गया।

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019शरद पवारअमित शाहअजित पवार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें