पालघर, चार जुलाई महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में सुरुचि समुद्र तट पर रविवार को एक किशोर और उसके 20 वर्षीय चचेरे भाई की डूबने से मौत हो गयी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक अपराह्न करीब दो बजे एक परिवार के सात सदस्य तैरने के लिए समुद्र में गए तभी यह हादसा हुआ। पीड़ित परिवार नालासोपारा से यहां आया था।
एक अधिकारी ने कहा,‘‘ अजीत विश्वकर्मा (13) और चचेरे भाई रंजीत विश्वकर्मा के शव बरामद कर लिए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।