महाराष्ट्र : जालना में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 30 लोग अस्पताल में भर्ती
By भाषा | Updated: October 9, 2021 21:16 IST2021-10-09T21:16:04+5:302021-10-09T21:16:04+5:30

महाराष्ट्र : जालना में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 30 लोग अस्पताल में भर्ती
जालना, नौ अक्टूबर महाराष्ट्र में जालना जिले की अंबद तहसील के दो गांवों में शनिवार को “भगर” (बाजरा) से बनी खाद्य सामग्री खाने के बाद कम से कम 30 लोग बीमार पड़ गए। पुलिस के मुताबिक संभवत: खाद्य विषाक्तता होने के कारण लोग बीमार पड़ गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीमार लोगों को अंबद के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक वाडीगोदरी और भांबरी गांवों के पीड़ितों को नवरात्रि के अवसर पर भगर खाने के बाद चक्कर आने लगे और उल्टी होने लगी। भगर आमतौर पर उपवास के दौरान खाया जाता है। पिछले दो दिनों के दौरान अंबद तहसील में खाद्य विषाक्तता का यह दूसरा मामला है।
गौरतलब है कि सात अक्टूबर को तहसील के अंतरवाली सराती गांव में भगर खाने के बाद एक ही परिवार के छह सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खाद्य विषाक्तता के मामलों के मद्देनजर खाद्य औषधि प्रशासन (एफडीए) ने जिले में विभिन्न दुकानों पर बेचे जा रहे मिलावटी और अस्वच्छ भगर को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।