महाराष्ट्र: पालघर में रेल की पटरी पार करते समय एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत

By भाषा | Updated: December 19, 2020 17:28 IST2020-12-19T17:28:41+5:302020-12-19T17:28:41+5:30

Maharashtra: 3 family members died while crossing a railway track in Palghar | महाराष्ट्र: पालघर में रेल की पटरी पार करते समय एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत

महाराष्ट्र: पालघर में रेल की पटरी पार करते समय एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत

पालघर, 19 दिसंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में शनिवार की सुबह रेल की पटरी पार करने के प्रयास में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दस वर्षीय एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

वसई रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में 55 वर्षीय एक महिला, उसकी 35 वर्षीय बेटी और 31 वर्षीय बेटा शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि घायल लड़की भी मृतकों की एक रिश्तेदार है।

मृतका (55) के पति ने संवाददाताओं को बताया, “चारों लोग सुबह साढ़े सात बजे टहलने निकले थे लेकिन मैं उनके साथ नहीं गया क्योंकि मेरी तबियत ठीक नहीं थी। चारों ने मुझे दो हजार रुपये दिए थे। बाद में मुझे इस भयानक हादसे के बारे में पता चला।”

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना और सामूहिक रूप से आत्महत्या समेत सभी कोण से जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 3 family members died while crossing a railway track in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे