अलीबाग (महाराष्ट्र), एक मार्च महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के अलीबाग में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर पार्टी करने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि 27 फरवरी को एक सूचना मिलने के बाद कलोटे गांव में एक फार्महाउस पर छापा मारा गया था, जिसके बाद ये गिरफ्तारियां की गई।
उन्होंने कहा, " वे लोग संगीत बजा रहे थे, हुक्का पी रहे थे और वे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, ना ही मास्क पहने हुए थे। फार्महाउस के प्रबंधक और 13 अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।