महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में पुलिस के 114 जवान कोरोना संक्रमित, एक की हुई मौत

By अनुराग आनंद | Published: May 30, 2020 04:56 PM2020-05-30T16:56:10+5:302020-05-30T17:10:13+5:30

महाराष्ट्र राज्य में अभी तक 62,228 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 2,098 लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हुई है।

Maharashtra: 114 policemen corona infected in last 24 hours, one killed | महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में पुलिस के 114 जवान कोरोना संक्रमित, एक की हुई मौत

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsमहाराष्ट्र राज्य में संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 2,325 हो गई है।महाराष्ट्र में अब तक कुल 26 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई है।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब आम लोगों के अलावा, बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के शिकार पुलिस के जवान हो रहे हैं। एनडीटीवी के मुताबिक, यहां पिछले 24 घंटे में 114 पुलिस के जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं। यही नहीं कोरोना संक्रमण की वजह से एक लोगों की मौत भी हो गई है।

राज्य में अभी तक 62,228 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 2,098 लोगों की वायरस संक्रमण से मौत हुई है।

इस तरह देखें तो राज्य में संक्रमित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 2095 हो गई है। अब तक कुल 26 पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक राज्य पुलिस बल में अब तक कोरोना के 1330 एक्टिव केस हैं। बुधवार को 131 नए मामले सामने आए थे। 

पिछले महीने मुंबई पुलिस ने 55 से अधिक लोगों को घर पर रहने के लिए कहा था। जबकि राज्य प्रकोप को नियंत्रण में लाने की कोशिश करता है, इन 52 लोगों के अलावा जिन्हें शुगर और हाई ब्लड प्रेशर जैसी शिकायत है उन्हें भी यह निर्देश दिया गया।

बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5000 के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। साथ ही आंकड़ों में भी बड़ा उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना से 265 लोगों की मौत हुई है जबकि 7964 नये मामले सामने आये हैं। ये अब तक का सबसे बड़ा उछाल है।

भारत में अब कुल संक्रमितों की भी संख्या 173763 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 86422 है जबकि 82370 लोग ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 4971 लोगों की मौत हुई है।

देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां संक्रमण के मामले 62 हजार के पार हो गए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 62228 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं मृतकों की संख्या 2098 है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 33133 है।

इससे पहले शुक्रवार सुबह के अपडेट के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 1.68 लाख थी। वहीं, मृतकों का आंकड़ा 4,700 के आंकड़े के पार गया था। बता दें कि देश में कोरोना के खतरे के बीच 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन का ये चौथा चरण है जिसकी समयसीमा कल खत्म हो रही है। लॉकडाउन के चौथे चरण में कई छूट भी दिये गए हैं। हालांकि, इन सबके बीच कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं।

Web Title: Maharashtra: 114 policemen corona infected in last 24 hours, one killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे