महामंडलेश्वर भारती बापू का 93 वर्ष की उम्र में निधन

By भाषा | Updated: April 11, 2021 15:45 IST2021-04-11T15:45:21+5:302021-04-11T15:45:21+5:30

Mahamandaleshwar Bharti Bapu died at the age of 93 | महामंडलेश्वर भारती बापू का 93 वर्ष की उम्र में निधन

महामंडलेश्वर भारती बापू का 93 वर्ष की उम्र में निधन

अहमदाबाद, 11 अप्रैल गुजरात के संत महामंडलेश्वर भारती बापू का अहमदाबाद के सरखेज इलाके में स्थित भारती आश्रम में रविवार की सुबह निधन हो गया।

एक शिष्य ने बताया कि बापू 93 वर्ष के थे और उनका निधन उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण हुआ है।

उन्होंने बताया कि संत का अंतिम संस्कार जूनागढ़ शहर में आश्रम के मुख्य केंद्र में किया जाएगा।

उनके निधन पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “जूनागढ़ भारती आश्रम के महामंडलेश्वर विश्वम्भर भारतीजी महाराज की शिक्षाएं हमें हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। उनके लाखों सेवकों से मैं संवेदना जताता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। ओम शांति ... !!”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “मैं 1008 महामंडलेश्वर भारती बापू के निधन से बहुत दुखी हूं। हम नशामुक्ति के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करने के उनके योगदान को कभी नहीं भूल सकते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके अनुयायियों को यह दुख सहने का साहस दे। ”

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी संत के निधन पर दुख जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahamandaleshwar Bharti Bapu died at the age of 93

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे