माफ‍िया भस्‍मासुर और इन्‍हें प्रश्रय देने वाले महाभस्‍मासुर, इनसे सतर्क रहें : योगी आदित्यनाथ

By भाषा | Updated: November 28, 2021 18:21 IST2021-11-28T18:21:47+5:302021-11-28T18:21:47+5:30

Mafia Bhasmasura and Mahabhasmasur, who patronizes them, beware of them: Yogi Adityanath | माफ‍िया भस्‍मासुर और इन्‍हें प्रश्रय देने वाले महाभस्‍मासुर, इनसे सतर्क रहें : योगी आदित्यनाथ

माफ‍िया भस्‍मासुर और इन्‍हें प्रश्रय देने वाले महाभस्‍मासुर, इनसे सतर्क रहें : योगी आदित्यनाथ

देवरिया/गोरखपुर (उप्र) 28 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को विपक्षी दलों पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जितने भी माफिया हैं, सब भस्मासुर हैं और इन भस्मासुरों को प्रश्रय देने वाले महाभस्‍मासुर हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

देवरिया जिले के भाटपाररानी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, ''ये जितने माफिया हैं, वो सब भस्मासुर हैं। इन भस्मासुरों को जो पालेगा, वो अपने विनाश का ही रास्ता तैयार करेगा।''

उन्होंने कहा, ''भस्मासुर को प्रश्रय देने वाले लोग महा भस्मासुर हैं, इसलिए इनसे सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।''

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी (सपा) , बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, ''माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है और जब ये बुलडोजर चल रहा है तो कुछ लोगों को बहुत बुरा लग रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग खूब विरोध कर रहे हैं।''

योगी ने कहा '' हमारा देवरिया और कुशीनगर क्षेत्र चीनी का कटोरा कहा जाता था, बसपा और सपा की सरकार के समय 21 चीनी मिलें बेच दी गई और यहां के किसानों के पेट पर लात मारने का काम सपा और बसपा की सरकारों ने किया।’’

उन्होंने कहा कि ''सपा और बसपा ने चीनी मिलों को बेचने का काम किया था लेकिन भाजपा सरकार ने नव निर्माण का काम किया है।''

उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुराज सिंह को प्रदेश सरकार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 200 करोड़ रुपये की 412 परियोजनाओं का भी शुभारंभ आज किया गया जो पहले की परियोजनाओं से अलग है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mafia Bhasmasura and Mahabhasmasur, who patronizes them, beware of them: Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे