Madhya Pradesh:CM डॉ. मोहन यादव दिल्ली रवानाः मंत्रियों को विभाग बंटवारे पर होगी चर्चा, कांग्रेस का तंज-दिल्ली ने CM को अधिकार दिए या नहीं?

By आकाश सेन | Published: December 29, 2023 12:24 AM2023-12-29T00:24:05+5:302023-12-29T00:27:17+5:30

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार रात को दिल्ली रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि मंत्रियों को विभाग बंटवारे को लेकर दिल्ली में उनकी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से फाइनल चर्चा हो सकती है।

Madhya Pradesh:CM Dr. Mohan Yadav Delhi Government: The alliance will discuss department friendship, Congress takes a jibe - Did Delhi give authority to CM or not? | Madhya Pradesh:CM डॉ. मोहन यादव दिल्ली रवानाः मंत्रियों को विभाग बंटवारे पर होगी चर्चा, कांग्रेस का तंज-दिल्ली ने CM को अधिकार दिए या नहीं?

Madhya Pradesh:CM डॉ. मोहन यादव दिल्ली रवानाः मंत्रियों को विभाग बंटवारे पर होगी चर्चा, कांग्रेस का तंज-दिल्ली ने CM को अधिकार दिए या नहीं?

Highlightsमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली रवाना >मंत्रिमंडल में विभाग बंटवारे को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा होने की संभाृवना ।कांग्रेस का तंज-दिल्ली ने CM को अधिकार दिए या नहीं?

भोपाल: दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम डॉ.  मोहन यादव ने बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से उनके घर पहुंचकर मुलाकात की। ये मुलाकात करीब आधे  घंटे तक चली। माना जा रहा है कि सीएम डॉ मोहन यादव ने मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है। सीएम शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे के बाद दिल्ली से वापस लौटेंगे।
25 दिसंबर को डॉ. मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था। जहां टीम मोहन में 28 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। इसके तीन दिन बाद भी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। इसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा है। 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले- डबल इंजन में दिल्ली का इंजन ही चलता दिख रहा

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'CM के चयन का फैसला 10 दिन में, मंत्रिमंडल का फैसला 12 दिन में, अब विभागों के बंटवारे में देरी और खींचतान जारी है।'
 उन्होंने आगे लिखा, 'आखिर प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री को कोई अधिकार दिया भी गया है कि नहीं, या सारे फरमान दिल्ली दरबार से जारी हो रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में दिल्ली का इंजन ही चलता दिखाई दे रहा है।'

सिंघार ने लिखा- मध्यप्रदेश में सुस्ताशन का आरंभ

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने ट्वीट किया- भाजपा की लेटलतीफी से शासन व्यवस्था ठप पड़ी है। जो सरकार विभागों की खींचातानी में लगी हो, वो जनता को कैसे संभालेगी। जनता परेशान है कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाए?


जानिए सरकार बनने से लेकर मंत्रिमंडल विस्तार तक कब क्या हुआ?

• 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए।

• 8 दिन बाद 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री का चयन किया गया।

• इसके 2 दिन बाद 13 दिसंबर को सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने शपथ ली।

• इसके 12 दिन बाद 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई।

• मंत्रिमंडल विस्तार के तीन दिन बाद भी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है।


माना जा रहा है कि शनिवार या फिर सोमवार को मंत्रियों के विभागों को बंटवारा भी हो जाएगा। अपने दिल्ली दौरे के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव मंत्रियों के विभाग बंटवारे का पूरा ड्राफ्ट केंद्रीय नेतृत्व से दिखाने के बाद वहां से हरीझंडी मिलते ही मंत्रियों के विभागों का ऐलान करेंगे। ऐसे में देखना है कि किस मंत्री को कौन सा विभाग मिलता है । और विभाग बंटवारे में क्या कुछ नया देखने को मिलता है।

Web Title: Madhya Pradesh:CM Dr. Mohan Yadav Delhi Government: The alliance will discuss department friendship, Congress takes a jibe - Did Delhi give authority to CM or not?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे