मध्य प्रदेश: विधानसभा सत्र का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से होगा शुरू

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 9, 2019 04:34 AM2019-11-09T04:34:32+5:302019-11-09T04:34:32+5:30

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार सात दिवसीय शीतकालीन सत्र 17 से 23 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें सदन की कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

Madhya Pradesh: Winter session of Assembly begins from December 17 | मध्य प्रदेश: विधानसभा सत्र का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से होगा शुरू

मध्य प्रदेश विधान भवन। (फाइल फोटो, सोर्स- विकिपीडिया)

Highlightsमध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का सात दिवसीय शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से प्रारंभ होकर 23 दिसंबर तक चलेगा.सदन की कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का सात दिवसीय शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से प्रारंभ होकर 23 दिसंबर तक चलेगा, जिसके लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी.

विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार सात दिवसीय शीतकालीन सत्र 17 से 23 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें सदन की कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे.

इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 20 नवंबर तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 5 दिसंबर तक प्राप्त की जाएंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण तथा नियम 287 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 11 दिसंबर से कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जाएंगी. पंद्रहवीं विधानसभा का यह चतुर्थ सत्र होगा.

Web Title: Madhya Pradesh: Winter session of Assembly begins from December 17

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे