मध्य प्रदेश: ‘वाटर एटीएम’, ’वाटर ऑन व्हील’ के जरिए सस्ते दामों पर लोगों को मिल सकता है शुद्ध पेयजल

By भाषा | Published: June 14, 2019 01:27 AM2019-06-14T01:27:55+5:302019-06-14T01:27:55+5:30

भारत की प्रमुख स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल सेवा कंपनी जनजल बहुत जल्द मध्य प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में ‘वाटर एटीएम’ एवं ’वाटर ऑन व्हील’ के जरिए किफायती दाम पर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करा सकती है।

Madhya Pradesh: 'Water ATM', 'Water on Wheel', people can get cheap drinks at cheap prices | मध्य प्रदेश: ‘वाटर एटीएम’, ’वाटर ऑन व्हील’ के जरिए सस्ते दामों पर लोगों को मिल सकता है शुद्ध पेयजल

मध्य प्रदेश: ‘वाटर एटीएम’, ’वाटर ऑन व्हील’ के जरिए सस्ते दामों पर लोगों को मिल सकता है शुद्ध पेयजल

 भारत की प्रमुख स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल सेवा कंपनी जनजल बहुत जल्द मध्य प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में ‘वाटर एटीएम’ एवं ’वाटर ऑन व्हील’ के जरिए किफायती दाम पर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करा सकती है। जनजल कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमारी कंपनी ने मध्य प्रदेश सरकार से प्रदेश के सभी मौजूदा जल उपचार संयंत्रों को अपग्रेड करने एवं आधुनिक एकीकृत प्रौद्योगिकी आधार के साथ सस्ते दाम पर शुद्ध पेयजल डिलीवरी करने के लिए पिछले पखवाड़े संपर्क किया है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘इस पर सरकार की ओर से हमें पॉजिटिव सिगनल मिले हैं और बहुत जल्द हम मध्य प्रदेश में ‘वाटर एटीएम’ एवं ’वाटर ऑन व्हील’ के जरिए किफायती दामों पर लोगों को सरलता से शुद्ध पेयजल मुहैया करायेंगे।’’ कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश को अपनी आबादी के बड़े प्रतिशत को सुरक्षित पानी न मिलने के कारण बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा मुख्य रूप से भूजल के स्तर में गिरावट, टीडीएस (टोटल डिसॉल्व्ड सॉलिड्स) का अत्याधिक असामान्य स्तर और फ्लोराइड एवं आर्सेनिक जैसे दूषित पदार्थों की उपस्थिति के कारण है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगस्त 2018 में पीएचडी चैम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा प्रकाशित टीओए रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में केवल 64 प्रतिशत घरों में सुरक्षित पीने के पानी की पहुंच है, जो राष्ट्रीय औसत 85 प्रतिशत से काफी कम है। यह चिंता का विषय है जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसी के मद्देनजर मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में ‘राइट टु वाटर’ की घोषणा की है। इसलिए हम यहां आये हैं।’’ कुमार ने बताया कि वर्तमान में हमारी कंपनी का यह कारोबार दिल्ली-एनसीआर के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु एवं आंध्रप्रदेश में है और राजस्थान एवं कर्नाटक में शुरू होने वाला है। हमने देश के अन्य राज्य सरकारों को भी अपने इस कारोबार को फैलाने का प्रस्ताव भेजा है और यथाशीघ्र हम अन्य राज्यों में भी इसका विस्तार करेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल से हमारी कंपनी यह कारोबार कर रही है। कुमार ने कहा कि इन ‘वाटर एटीएमों’ को रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों, मॉल्स, बड़े-बड़े मंदिरों, हाईवे, धार्मिक स्थलों एवं सिनेमा हॉल सहित अन्य स्थानों में लगाया जा सकता है। इन्हें स्थापित करने के लिए मात्र 30 वर्ग फुट की जगह एवं पानी के स्रोत की जरूरत होती है। इससे अपने ही सामने शुद्ध किया पानी लिया जा सकता है। वहीं, ‘वाटर आन व्हील’ के जरिये हम घर-घर तक किफायती दाम पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि देश के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हरेक व्यक्ति को शुद्ध पेयजल किफायती कीमत पर मिले। इसके लिए हम जहां पानी के प्लांट हैं या पानी का स्रोत है, वहां-वहां ‘वाटर एटीएम’ लगायेंगे। 

Web Title: Madhya Pradesh: 'Water ATM', 'Water on Wheel', people can get cheap drinks at cheap prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे