मध्य प्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष और बालाघाट के लांजी से विधायक हिना कावरे का काफिला एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि इसमें एक ड्राइवर और तीन सुरक्षाकर्मियों की मौक पर ही मौत हो गई। इस सड़क हादसे में हिना कावरे बाल-बाल बच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना रविवार देर रात हुई।
तीन दिन पहले ही हिना कावरे विधानसभा उपाध्यक्ष बनाई गई हैं। रविवार देर रात बालाघाट जिला मुख्यालय से हिना अपने घर लांजी लौट रही थी। गोंदिया रोड के साले टेका गांव के पास एक ट्रक ने हिना के काफिले को टक्कर मार दी।
हिना कावरे के ड्राइवर ने सावधानी से कार बचा ली लेकिन काफिले की फॉलो कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इसमें सवार दो पुलिस कर्मियों और ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कॉस्टेबल, एक कांस्टेबल सहित एक प्राइवेट ड्राइवर भी शामिल है।