मध्य प्रदेश : 3.31 लाख अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिये टीकाकरण अभियान शुरु

By भाषा | Updated: February 8, 2021 20:53 IST2021-02-08T20:53:29+5:302021-02-08T20:53:29+5:30

Madhya Pradesh: Vaccination campaign started for 3.31 lakh front-line workers | मध्य प्रदेश : 3.31 लाख अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिये टीकाकरण अभियान शुरु

मध्य प्रदेश : 3.31 लाख अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिये टीकाकरण अभियान शुरु

भोपाल, आठ फरवरी मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बाद अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिये कोविड-19 का टीकाकरण अभियान सोमवार को शुरु किया गया। इसके तहत प्रदेश में 825 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जायेगा।

आधिकारिक तौर पर सोमवार को बताया गया कि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने भोपाल में कई टीकाकरण केन्द्रों का दौरा का व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 825 टीकाकरण केन्द्रों पर अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह चार दिन टीकाकरण किया जायेगा। अभी तक इस हेतु 3.31 लाख अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों का पंजीयन किया गया है। यह लोग पुलिस, राजस्व, नगरीय निकाय और पंचायत संस्थाओं के अधिकारी-कर्मचारी हैं।

इस मौके पर लाभार्थियों ने डॉ चौधरी को बताया कि उन्हें टीके की खुराक लेने के बाद किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस नहीं हो रही है और इसे लेकर उनके मन में कोई शंका नहीं है।

डॉ चौधरी ने कहा कि अब तक इस अभियान में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है। मीडिया से अनौपचारिक चर्चा के दौरान डॉ. चौधरी ने बताया, ‘‘पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और उनके बाद अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जा रहा है। इसके अगले चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। मैं भी इस समूह में शामिल हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Vaccination campaign started for 3.31 lakh front-line workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे