मध्य प्रदेश : गैस बॉटलिंग प्लांट के गैस टैंक में गिरने से दो मजदूरों की मौत

By भाषा | Published: October 14, 2021 09:01 PM2021-10-14T21:01:28+5:302021-10-14T21:01:28+5:30

Madhya Pradesh: Two laborers die after falling in gas tank of gas bottling plant | मध्य प्रदेश : गैस बॉटलिंग प्लांट के गैस टैंक में गिरने से दो मजदूरों की मौत

मध्य प्रदेश : गैस बॉटलिंग प्लांट के गैस टैंक में गिरने से दो मजदूरों की मौत

उज्जैन (मध्य प्रदेश), 14 अक्टूबर जिले की घटिया तहसील स्थित ग्राम नज़रपुर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) के गैस बॉटलिंग प्लांट में सफाई के दौरान बृहस्पतिवार शाम को दो मजदूर अचानक एलपीजी गैस टैंक के अंदर गिर गये, जिससे दोनों की मौत हो गई।

घटिया के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) आर. के. राय ने बताया, ‘‘आईओसीएल के गैस बॉटलिंग प्लांट में सफाई के दौरान दो मजदूर राजेंद्र सिंह (30) एवं लखन सिंह (27) अचानक गैस टैंक में गिर गए, जिससे दोनों की मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा कि इस टैंक में घरेलू गैस (एलपीजी) था।

रॉय ने बताया कि टैंक से एलपीजी गैस निकाली जा रही है और टैंक खाली होने के बाद ही उनके शव बाहर निकाले जा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जाँच की जा रही है। इस संबंध में लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madhya Pradesh: Two laborers die after falling in gas tank of gas bottling plant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे