मध्य प्रदेश : कांग्रेस के दो विधायकों ने विधायक निधि से लोगों के कोरोना उपचार हेतु 25 लाख रुपये दिए
By भाषा | Updated: April 16, 2021 18:43 IST2021-04-16T18:43:58+5:302021-04-16T18:43:58+5:30

मध्य प्रदेश : कांग्रेस के दो विधायकों ने विधायक निधि से लोगों के कोरोना उपचार हेतु 25 लाख रुपये दिए
भोपाल, 16 अप्रैल मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दो विधायकों सचिन यादव एवं पी सी शर्मा ने अपनी 2021-22 की विधायक निधि से बृहस्पतिवार को लोगों के कोरोना वायरस उपचार हेतु 25 लाख रुपये दिए।
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यादव ने 15 लाख रुपये दिए जिनमें से 10 लाख रुपये कसरावद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पांच लाख रुपये खरगोन जिला अस्पताल के कोरोना वायरस मरीजों के उपचार के लिए हैं, जबकि शर्मा ने 10 लाख रूपये भोपाल के जे पी अस्पताल को आम लोगों के संक्रमण के उपचार के लिए दिए हैं।
यादव खरगोन जिले की कसरावद विधानसभा सीट से विधायक हैं, जबकि शर्मा भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इसके लिए शर्मा एवं यादव को बधाई दी।
दिग्विजय ने कांग्रेस के सभी विधायकों से अपील की है कि वे भी अपनी-अपनी विधायक निधि से 10-10 लाख रुपये कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई लड़ने के लिए दें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।